Bank Passbook Kho jane Par Application kaise likhe, नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी, नया पासबुक लेने के लिए बैंक मैनजर को आवेदन पत्र लिखना।
बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करें? यदि किसी भी खाताधारक का बैंक पासबुक कहीं खो जाता है तो वह सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दे तथा अपने खाते से संबंधित बैंक में इसकी लिखित जानकारी दे। और बैंक मैनेजर से यह अनुरोध करें कि हमारे खाते से किसी भी तरह का लेन देन ना किया जाए जब तक कि नया पासबुक नहीं बन जाता है।
और आपको नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे इन हिंदी यहाँ पर उसका सिमप्ल फॉरमेट दिया गया है। जिसको देखकर आप बैंक मैनेजर को नया पासबुक लेने के आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
नोट :- यहाँ पर आपको सभी डिटेल अपनी सही सही लिखना है।
Table of Contents
नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी – Bank Passbook Kho jane Par Application kaise likhe
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक यहाँ पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें
विषय – नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रोहित सोनी (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा आपके बैंक में बचत खाता है जिसकी संख्या 22650808191 है। मेरा पासबुक दुर्भाग्यवश खो गया है (यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं) । पासबुक ना होने के कारण मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे नई पासबुक प्रदान करने की महान कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
दिनांक :- DD-MM-YYYY (एप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)
आपका खाताधारक
नाम :- रोहित सोनी
पता :- ABC Nagar, Rewa (MP)
बैंक खाता संख्या :- 22650808191
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
Bank Passbook Kho jane Par Application in English
To
The Branch Manager,
State Bank of India [Name of The Bank],
Sidhi, MP [Branch Address],
Date –
Subject- Request for duplicate passbook.
Respected Sir, I have a saving account in your bank. Unfortunately, I have lost my passbook and unable to trace it. But I need a new passbook to track my transaction.
I request you to issue a new passbook and I also give you the authority to debit my account with applicable charges.
Thank You.
Yours Sincerely,
Name –
Account No –
Mobile No –
Signature –
यदि पासबुक का नंबर नही पता है तो कैसे आवेदन लिखें यहाँ से देखें
यह भी जानें
- बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
FAQ नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन
मैं नई पास बुक के लिए आवेदन कैसे करूं?
हमने ऊपर बताया है कि आपको कैसे एप्लीकेशन लिखना है यदि आपका पासबुक कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है।
बैंक की पासबुक खो जाए तो क्या करें?
यदि किसी भी व्यक्ति का बैंक पासबुक कहीं खो जाता है तो वह सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना देना चाहिए तथा अपने खाते से संबंधित बैंक में इसकी लिखित जानकारी दे। और बैंक मैनेजर से यह अनुरोध करें कि हमारे इस खाते से कोई भी लेन देन ना किया जाए जब तक नया पासबुक नहीं बन जाता है।
इस प्रकार से आप बैंक मैंनेजर को आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आपका किसी भी बैंक SBI, PNB, BOB, HDFC या अन्य में अकाउंट खुला हो आप सेम इसी तरह से लिख सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर के बता सकते हैं। और इसी तरह की जानकारी अपने फोन में प्राप्त करने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Related Post
- Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School
- Application for Subject Change in School in Hindi, School Me Subject Change Karne Ke Liye Application, स्कूल में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? | Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi
- Application for Leave in Hindi | छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- Bank Statement Application in Hindi | Application for Bank Statement in Hindi
New passbook