Skip to content

Sunday Monday Hindi mein aur English mein | Days Name in Hindi

Sunday Monday Hindi mein aur English mein, (संडे मंडे इंग्लिश में) sunday monday in hindi, एक सप्ताह में 7 दिन ही क्यों होता है?

Sunday Monday Hindi mein aur English mein (Days Name in Hindi) जानिए इस आर्टिकल में और साथ ही जानेगे की दिनों का नाम से ग्रहो और उपग्रहो के साथ क्या संबंध होता है। क्या आप जानते हैं एक सप्ताह में 7 दिन ही क्यों होता है? क्या है इसके पीछे का कारण आइए जानते हैं-

Sunday Monday Hindi mein aur English mein – संडे मंडे हिंदी व इंग्लिश में

यहाँ पर Week name in Hindi और English दोनो मे दिया गया है।

Sunday Monday English Meinउच्चारण Sunday Monday Hindi Mein
Sundayसंडेरविवार, इतवार
Mondayमंडेसोमवार
Tuesdayट्यूजडेमंगलवार
Wednesdayवेडनस्डेवुधवार
Thursdayथर्सडेगुरुवार, बृहस्पतिवार, वीरवार
Fridayफ्राइडेशुक्रवार
Saturdayसटरडेशनिवार, या शनिचर
Sunday Monday Hindi mein aur English mein (Days Name in Hindi)
Sunday Monday Nursery Rhymes & Baby Song | Days of the week cartoon video song

Sunday Monday in Hindi images

Sunday Monday Hindi mein aur English mein | sunday monday in hindi
Sunday Monday in Hindi (Days name in Hindi)

सप्ताह में पहला दिन कौन सा होता है?

सप्ताह का प्रथम दिन रविवार (Sunday) होता है। लेकिन किसी सप्ताह में किसी भी सात दिन के समूह को माना जा सकता है। यदि सप्ताह का पहला दिन सोमवार से गिना जा रहा है तो सप्ताह का आखिरी दिन रविवार होगा।

एक सप्ताह में 7 दिन ही क्यों होता है? क्या है इसके पीछे का कारण

सप्ताह में सात दिन की अवधारणा हमारे सात ग्रहो के अनुसार बनाया गया है। ग्रहो और नक्षत्रो का महत्व गणनाए करने में काफी होता है। दरअसल, ज्योतिष में ग्रहों की संख्या 9 मानी गई है, जिनका नाम इस प्रकार से है- बुध, शुक्र, बृहस्पति, शनि, मंगल, चंद्रमा, सूर्य, राहु और केतु। लेकिन इनमें से राहु और केतु को छाया ग्रह माना गया है। इसीलिए इन ग्रहो का प्रभाव हमारे जीवन पर छाया के समान ही पड़ता है। इसलिए उस समय ज्योतिषाचार्य, ज्योतिषियों ने ग्रहों के आधार पर सप्ताह में 7 दिन ही निर्धारित किए।

Sunday Monday Hindi mein aur English mein - सप्ताह में 7 दिन ही क्यों होता है?
Sunday Monday Hindi mein aur English mein

बेबीलोन की सभ्यता में चन्द्रमा की कलाओं से प्रेरणा लेकर सात दिनों की अवधारणा दी गई। बेबीलोन के निवासी चन्द्रमा की कलाओं (चांद के आकार) के पूरा होने तक सात उत्सव मनाते थे। तथा बाद में यही सातो दिन के उत्सव सप्ताह के 7 दिनों में बदल गए।

दिनों का नाम से सौरमंडल के ग्रहो के साथ क्या संबंध होता है?

हिंदी में सप्ताह के दिनों के नाम सौर मंडल के ग्रहों , उपग्रहों एवं सूर्य पर आधारित हैं। जैसे कि :

  • सप्ताह का पहला दिन रविवार (Sunday) का संबंध सूर्य ग्रह से है।
  • सप्ताह का दूसरा दिन सोमवार (Monday) का संबंध चन्द्रमा से है।
  • सप्ताह का तीसरा दिन मंगलवार (Tuesday) का संबंध मंगल ग्रह से है।
  • सप्ताह का चौथा दिन बुधवार (Wednesday) का संबंध बुध ग्रह से है।
  • सप्ताह का पाँचमा दिन बृहस्पतिवार (Thursday) का संबंध बृहस्पति ग्रह से है।
  • सप्ताह का छठमां दिन शुक्रवार (Friday) का संबंध शुक्र ग्रह से है।
  • सप्ताह का सातवाँ दिन शनिवार (Saturday) का संबंध शनि ग्रह से है।
Sunday Monday Tuesday Hindi English

यह भी जानें

FAQ for Sunday Monday (Days Name in Hindi)

Q. एक सप्ताह में कितने दिन होते हैं?

Ans. एक सप्ताह में 7 दिन होते हैं। रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, और शनिवार। तथा 24 घंटो का एक दिन होता है।

Q. एक महीने में कितने सप्ताह होते हैं?

Ans. एक महीने में 4 सप्ताह होते हैं।

Q. एक वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं?

Ans. एक साल में 52 सप्ताह होता है। या 365 दिन होते हैं।

Sunday Monday in Hindi

रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, और शनिवार।

Sunday Monday English Mein

Sunday, Monday, Tuesday, Wednesday, Thursday, Friday, Saturday

उम्मीद है आपको यह पोस्ट Sunday Monday Hindi mein aur English mein से आपके ज्ञान में थोड़ी वृध्दि हुइ होगी और एक सप्ताह में 7 दिन ही क्यों होता है? जानकर अच्छा लगा होगा। ऐसे ही मजेदार, और उपयोगी जानकारी भरी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग हिन्दी रीड दुनिया को फॉलो जरूर करें।

क्या आपने यह पढ़ा

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

1 thought on “Sunday Monday Hindi mein aur English mein | Days Name in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.