बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? Bank khata band karne ke liye application in hindi. खाता बंद करने के नियम क्या होते हैं? खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे जानिए इसका फार्मेट हिंदी में।
Table of Contents
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? Bank khata band karne ke liye application in hindi.
अगर आपके पास SBI किओस्क का अकाउंट है और आप उस SBI Kiosk account close कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक मैनेजर को बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है। और उस पर जहाँ से अकाउंट ओपेन कराए होगें वही से सील और साइन भी लगवाना होता है। हमने इस पोस्ट में बताया है कि आप बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे (Bank account band karne ki application in hindi)
परन्तु इससे पहले की आप अपना खाता बंद कराए उससे पहले खाता बंद करने के नियम के बारे जान लेना भी जरूरी है। इसलिए नीचे बताए गए नियम को ध्यान से जरूर पढ़ें-
यह भी जानें- क्रेडिट कार्ड क्या है?
खाता बंद करने के नियम क्या है?
- आप एक बार खाता बंद कराने के बाद उसे फिर से नही खुलवा सकते हैं। यानी उसी अकाउंट को पुनः नही ओपेन करा सकते हैं।
- खाता बंद कराने से पहले आपको अपने Bank account का बैलेंस जीरो करना होगा। या तो आप पैसे निकाल ले या दूसरे खाता में Transfer करवा लें।
- भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए अपने Bank account की Statement की कॉपी ज़रूर प्रिंट कर के रख लें।
बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – Bank Account band karne ke liye Application kaise likhe?
यहाँ पर तीन अलग-अलग टाइप के फार्मेट में एप्लीकेशन लिखा गया है आप किसी एक फार्मेट को सेलेक्ट कर सकते हैं।
खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र फार्मेट 1
सेवा में,
श्रीमान् शाखा प्रबंधक अधिकारी,
भारतीय स्टेट बैंक सीधी (म.प्र.)
विषय:- खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय!
सविनय निवेदन है कि मै रोहित सोनी पिता श्री उदय प्रताप सोनी, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में अपना खाता खुलवाना चाहता हूँ। जिसके लिए मुझे किओस्क खाता संख्या 00000000123 बंद करवाना है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे खाता संख्या 00000000123 को बंद करने की महान कृपा करें।
दिनांक –
नाम रोहित सोनी
हस्ताक्षर –
फार्मेट 2 Account band karne ke liye application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान् शाखा प्रबंधक अधिकारी
भारतीय स्टेट बैंक सीधी (म.प्र.)
रोहित सोनी, पिता श्री उदय प्रताप सोनी
उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हिनौती नं.1
पोस्ट सलैया जिला सीधी (म.प्र.)
विषय:- आवेदक का बैंक अकाउंट नं. 00000000123 बंद किये जाने बावत्।
महोदय,
आवेदक निम्नानुसार निवेदन करता है कि:-
1 यह कि आवेदक उपरोक्त पते का स्थाई निवासी है।
2 यह कि आवेदक का खाता क्र. 00000000123 भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच कियोस्क में आपकी शाखा में संचालित है। जो कि चालू स्थित में है।
3 यह कि उपरोक्त वर्णित कंडिका क्र. 02 के खाता को आवेदक बंद करवाना चाहता है तथा भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में अपना खाता खुलवाना चाहता है।
4 यह कि आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ अपना आधार कार्ड तथा कियोस्क बैंक के खाते कि पासबुक की छायाप्रति संलग्न करता है।
प्रार्थना
अतः महोदय से प्रार्थना है कि आवेदक का खाता क्र. 00000000123 को बंद किए जाने की कृपा करें ताकि आवेदक अपना खाता भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में खुलवा सके।
स्थान – सीधी
दिनांक:-
आवेदक
रोहित सोनी
फार्मेट 3 Bank account band karne ki Application in Hindi
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
स्टेडियम रोड, सीधी म.प्र. (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रोहित सोनी (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर 00000000123 (अपना अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशि मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या 00000000123
नाम रोहित सोनी
मोबाइल नं. xxxxxxxxxx
पता ______________
संलग्न दस्तावेज :-
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3. पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
Bank khata band karne ke liye application in hindi Video
यह भी पढ़ें
- ATM Card band karne ke liye application in hindi
- 100 Flowers Name in Hindi and English | फूलों के नाम हिंदी में और इंग्लिश में
- भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों की सूची | National symbols of india in hindi with image
- Color Name in Hindi and English | 50 रंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
- 100+ मसालों के नाम हिन्दी और इंगलिश में | Spices Name in Hindi and English
- Vegetables name in Hindi and English with Pictures | 100 सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रजी में
FAQ Khata band karne ke liye application
Q: बैंक अकाउंट बंद करने के लिए क्या आवशयक दस्तावेज जरूरी है ?
Ans: यदि आप अपना बैंक अकाउंट बंद कराते हैं तो आपको एक आवेदन लिखकर बैंक में जमा करना होता है साथ में बैंक द्वारा प्रदान की गई सभी सर्विसेस जैसे पासबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि को भी जमा करना होगा।
Q: एक बार आवेदन करने पर बैंक अकाउंट कितने दिनों में बंद हो जाता है?
Ans: उसी दिन बंद कर दिया जाता है और जो भी पैसे आपके अकाउंट में पड़े होगें वो आपको लौटा दिया जाएगा।
Q: बैंक खाता बंद कराने के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है?
Ans: इसके लिए कोई चार्ज नही लगता है। लेकिन यदि खाता मात्र 14 दिन से पहले का है तो इसका चार्ज देना पड़ता है।
Bithauli Sihawal Dist Sidhi Madhay Pradesh india
48667
Prem Sankar
Vipinkumar