Skip to content

100 Vegetables Name in Hindi and English with Pictures | 100 सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

सब्जियाँ तो हम सभी लोग खाते हैं। हमारे भोजन में सब्जियों का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होता है। पूरी दुनिया में कई प्रकार की सब्जियाँ पाई जाती है। लेकिन हमें सभी सब्जियों के नाम नही पता होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 100 Vegetables name in Hindi and English with Pictures के साथ शेयर कर रहे हैं, जिससे आप आसानी से इन Vegetables name Hindi and English (Sabjiyon ke Naam) की पहचान कर सके।

हमने एक Hindi Read Duniya – Dictionary App बनाया है शायद आपको यह पसंद आयेगा।
अभी Download करें। धन्यवाद!

Also Read: Hindi Mail blog.

यदि आप को मम्मी बाजार सब्जी लाने के लिए भेजती है तो आप को पता होना चाहिए की कौन सी सब्जी का क्या नाम है? वर्ना अगर आपने लौकी की जगह कद्दू ला दिया तो मम्मी मार-मार के आपको कद्दू बना देंगी। इसलिए इन All vegetables name in hindi and english में पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है। नीचे दिए गए सभी सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में हैं जिन्हे फोटो के साथ देखकर बहुत आसानी से याद कर सकते हैं। इससे पहले हमने 100 फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में शेयर किए थे। इसे भी जरूर देखें।

Also Read: Neerfit blog.

Vegetables Name in English and Hindi Video (Sabjiyon ke Naam)

Vegetables Name in English and Hindi Video | sabjiyon ke naam hindi mein

All Vegetables Name in Hindi And English With Image – 100 सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

List of All Vegetables Name in English with Pictures

List of All Vegetables Name in English with Pictures
List of All Vegetables Name in English with Pictures
Vegetables Name in EnglishVegetables Name in HindiVegetables Photo
Potato (पोटैटो)आलूPotato
Cauliflower (कॉलीफ्लॉवर)फूलगोभीCauliflower
Cabbage (कैबेज)पत्ता गोभी/ बंद गोभीCabbage
Radish (रेडिश)मूलीRadish
Tomato (टोमैटो)टमाटरTomato
Onion (ऑनियन)प्याजOnion
Pumpkin (पम्पकिन)कद्दू, / जनगाथीPumpkin
Ginger (जिंजर)अदरकGinger
Lady Finger (लेडी फिंगर)भिंडीLady-Finger
Bottle Gourd (बॉटल गॉर्ड)लौकीBottle-Gourd
Bitter Melon (बिट्टर मेलन)करेलाBittergourd
Apple Gourd (एप्पल गॉर्ड)टिंडाApple-Gourd
Brinjal (ब्रिंजल)बैंगन, भांटाBrinjal
Peas (पीस)मटरPeas
Spinach (स्पिनैच)पालकSpinach
Coriander Leaf (कोरिअंडर लीफ)धनियाCoriander-Leaf
Cucumber (ककम्बर)खीराCucumber-खीरा
Jackfruit (जैकफ्रूट)कटहलJackfruit-कटहल
keri (केरी)कैरीkeri
Ash Gourd (ऐस गॉर्ड)पेठा / कोहड़ाAsh-Gourd-पेठा
Bell Pepper (बेल पेपर)शिमला मिर्चBell-Pepper
Green Chili (ग्रीन चिली)हरी मिर्चGreen-Chili
Carrot (कैरोट)गाजरCarrot
Ridged Gourd (रिज गॉर्ड)तोरी/ तोरई, तुरईRidged-Gourd
Colocassia Root (कोलोकासिआ)अरबीColocasia-Root
Mushroom (मशरूम)मशरूमMushroom
Sweet Potato (स्वीट पोटैटो)शकरकंदSweet-Potato
Garlic (गार्लिक)लहसुनGarlic
Turnip (टर्निप)शलजमTurnip
Peppermint (पिपरमिंट)पुदीनाPeppermint
Pointed Gourd (प्वाइंटेड गॉर्ड)परवलPointed-Gourd
Spine Gourd (स्पिन गॉर्ड)पड़ोरा/ कंटोलाSpine-Gourd
Lotus cucumber (लोटस ककम्बर)कमल ककड़ीLotus-cucumber
Mouse Melon (माउस मेलॉन)कचरी/ काचराMouse-Melon
Beetroot (बीटरूट)चुकंदरBeetroot
Cluster Beans (क्लस्टर बीन)गवार फलीCluster-Beans
Runner Beans (रनर बीन्स)सेम की फलियांRunner-Beans
Broccoli (ब्रोकोली)हरी गोभी/ ब्रोकोली गोभीBroccoli
Elephant Foot Yam (एलीफेंट फूट याम)जिमीकंदElephant Foot Yam
Radish Pods (रैडिश पोड्स)मूली की फलीRadish Pods
Green Long Beans (ग्रीन लांग बीन्स)बरबटीGreen Long Beans
Fava Beans/ Broad Bean (फेवा बीन्स/बोर्ड बीन)बाकले की फलीKidney Beans
French Beans (फ्रैंच बीन्स)फ्रेंच बिन्स French Beans
Kohlrabi (कोल्हाबी)गांठ गोभीKohlrabi
Curry Leaves (करी लीव्स)करी पत्तेCurry Leaves
Fenugreek Leaves (फेन्यूग्रीक लीव्स)मेंथीFenugreek Leaves
Green Mustard (ग्रीन मस्टर्ड)ग्रीन सरसोंGreen Mustard
Salad Green Leaves (सैलेड ग्रीन लीव्स)सलाद हरी पत्तियांSalad Green Leaves
Wild Spinach (वाइल्ड स्पिनैच)बथुआWild Spinach
Fennel (फीनल)सौंफFennel
(ग्रीन ऑनियन)हरा प्याज़Green Onion
Lemon (लेमन)नींबूLemon-नीबू
Cucumis Utilissimus (कुकुमिस यूटीलिसिमस)ककड़ीCucumis Utilissimus
Kidney Beans (किडनी बीन)राजमाKidney Beans
Amaranth Leaves (अमरांथ लीव्स)हरी चोलाईAmaranth Leaves
Snake Gourd (स्नेक गॉर्ड)चिचिण्डाSnake Gourd
Raw Banana (रॉ बनाना)कच्चा केलाRaw Banana
Celery (सेलरी)अजवायनCelery
Munaga (मुनगा)मुनगाMunaga
Colocasia/ Taro Root (कॉलकेजिआ)कांदु/ कचालूTaro-Root
Myrobalan (मायरोबैलन)आंवलाMyrobalan-आंवला
Water Chestnuts (वाटर चेसनट)सिंघाड़ाSinghada
Simbhal (सिम्भल)सिम्भल semble
Gooseberry (गूजबेरी)करौंदाGooseberry-करौंदा
Hyacinth Beans (हाइसिंथ बीन्स)सुरती पापडीKidney Beans
Artichoke (आर्टिचोक)हाथी चकArtichoke
Arrowroot (आरोट)अरारोट/ शिशुमूलArrowroot
Purslane (पर्सलेन)लोनियाPurslane
Ram Karela (राम करेला)पहाड़ी करेलाram-karela
Hog Plum (होग प्लम)अमडाHog Plum
Tendli/ Ivy Gourd (आइवी गॉर्ड)कुंदरूTendli/ Ivy Gourd
Chickpea Greens (चिकपी ग्रीन)चने का सागChane-ki-saag
Chayote/ Chow (चायोटे)इस्कुसChayote
White Eggplant (व्हाइट एगप्लंट)सफेद बैंगनwhite-eggplant
Raw Papaya (रॉ पपाया)कच्चा पपीताRaw Papaya
Sunn/ Jute Flower (सन्न/जूट फ्लॉवर)सनई का फूलsanai-ke-phool
Red Cabbage (रेड कैबेज)लाल पत्तागोभीred-cabbage
Raw banana flower (रॉ बनाना फ्लॉवर)कच्चे केले का फूलBanana Flower
Black Carrot (ब्लैक कैरेट)काली गाजरBlack-carrot
Bamboo Shoot/ Asparagus (बम्बू शूट / ऐसपैरागुस)बांस की कोपलेBamboo Shoot
August Flower (अगस्त फ्लॉवर)अगस्त का फूलAugust Flower
Ficus (फिकस)गूलरGoolar
Water Spinach (वाटर स्पिनैच)पानी पालकWater Spinach
Baby Corn (बेबी कॉर्न)बेबी कॉर्नBaby Corn
Yellow Paprika (येलो पेपरिका)पीला पेपरिकाYellow Paprika
Rugda Mushroom (रुगड़ा मशरूम)पुटु/ रूगड़ा मशरूमMushroom
Summer Squash (समर स्कुअश)ग्रीष्मकालीन स्क्वैशSummer Squash
Locarno Leaf (लोकार्नो लीफ)लोकार्नोLocarno Leaf
Butterhead Green Leaf (बटरहेड ग्रीन लीफ)बटरहेड हरी पत्तीButterhead Green Leaf
Samphire Vegetable (सैम्फायर वेजीटेवल)सैम्फायर सब्जीSamphire Vegetable
Round Gourd Vegetable (राउंड गॉर्ड वेजीटेवल)गोल लौकीRound Gourd Vegetable

क्या आपने यह 👉 100+ Moral Stories in Hindi पढ़ी है?

30 Vegetables Name in Hindi And English with image – Sabjiyon ke naam hindi mein

30 vegetables name in hindi and english with photo | सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में
30 Vegetables Name in Hindi And English with image – सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

यह भी जानिए

Types of Vegetables in Hindi – सब्जियों के कितने प्रकार होते हैं?

जैसा की आप सभी जानते हैं की पूरी दुनिया में कई प्रकार की सब्जियां उगाई जाती हैं। इनमें से कुछ सब्जियां तो सभी जगहों पर आसानी से उगाई जाती हैं। तो वही पर कुछ सब्जियां ऐसी भी होती हैं जिसे विशेष जगह या देशों में ही उगाई जाती हैं। सब्जियों के नेचर और बनाबट के हिसाब से कई अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है।

  • फूल वाली सब्जियाँ – FLOWER VEGETABLES
  • फल वाली सब्जियाँ – FRUIT VEGETABLES
  • बीजों वाली सब्जियां – SEED VEGETABLES
  • तने वाली सब्जियां – Stems vegetables
  • पत्तेदार सब्जियां – LEAFY VEGETABLES
  • जड़ वाली सब्जियां – ROOT VEGETABLES

1. फूल वाली सब्जियाँ – FLOWER VEGETABLES

इस तरह की सब्जियों में उनके फूल को खाया जाता है। फूल वाली सब्जियों में फाइबर की मात्रा अधिक पाया जाता हैं। और कैलोरी की मात्रा कम होती हैं। फूल वाली सब्जियों की श्रेणी में गोभी का फूल, ब्रोकली, सब्जियां आती हैं।

2. फल वाली सब्जियाँ – FRUIT VEGETABLES

ऐसी सब्जियाँ जिनका फलो का उपयोग सब्जी बनाने के लिए होता है उन्हें Fruit vegetable कहा जाता हैं। जैसे – टमाटर, बैगन, लौकी, कद्दू इत्यादि।

3. बीजों वाली सब्जियां – SEED VEGETABLES

जिन सब्जी के लिए सब्जी के बीज का उपयोग किया जाता है उसे Seed vegetables कहा जाता है। बीजों वाली सब्जियां के श्रेणी में आने वाली सब्जियों के नाम है- मटर, सेम, राजमा, चना इत्यादि।

4. तने वाली सब्जियां – Stems vegetables

इस श्रेणी में उन सब्जियां को रखा गया है जिनके तने से सब्जी बनाई जाती है। तने वाली सब्जियों के नाम हैं- आलू, प्याज, बांस की कोपले आदि।

5. पत्तेदार सब्जियां – LEAFY VEGETABLES

ऐसी सब्जियां जिनमें पत्तियों का उपयोग सब्जी बनाने के लिए किया जाता है, उन्हे पत्तेदार सब्जियां कहते हैं। पालक, हरी मेथी, बथुआ, पोई, चना की पत्ती, लाल भाजी आदि पत्तेदार सब्जियों के श्रेणी में आने वाली सब्जियां हैं। इन सब्जियों में antioxidants की प्रचुर मात्रा होती हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होती हैं। और इससे हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

6. जड़ वाली सब्जियां – ROOT VEGETABLES

इस प्रकार की सब्जियां जमीन के अंदर ही ग्रो होती है और फिर इनकी जड़ की सब्जियां बानाई जाती है। जड़ वाली सब्जियों (Root vegetables) के श्रेणी में आने वाली सब्जियों के नाम मूली, गाजर, आलू कांदा, अरबा, चुकंदर आदि हैं।

यह भी पढ़ें :

Scientific Name of Vegetables – सब्जियों के वैज्ञानिक नाम

English NameHindi NameScientific Name
Potatoआलू Solanum Tubersum
Tomatoटमाटर Lycopersican Esculentum
Onionप्याजAllium Cepa
Radishमूली Raphanus Sativus
Carrotगाजर Daucas Carota
Brinjalबैगन Solanum Melongena     
Capsicumशिमला मिर्चCapsicum Fruits Scence
Cucumber खीराCucumis Sativas
GingerअदरकZingiber Officinale
Turmericहल्दीCurcuma Longa
GarlicलहसुनAllium Sativum
PeaमटरPisum Sativam
Beetroot चुकंदरBeta Vulgaris
Tendli कुंदरू Coccinia Grandis
Raw Papayaकच्चा पपीताCarica Papaya
Natal PlumकरोंदाCarissa Macrocarpa
Mouse Melonकचरी Melothria Scabra
Kidney Beansराजमा Phaseolus Vulgaris
Indian Gooseberry आंवला Phyllanthus Emblica
Ash Gourd पेठा Benincasa Hispid
Spinach पालक Spinacia Oleracea
Pumpkin कद्दू Cucurbita
Green Chilliहरी मिर्चCapsicum Annuum
JackfruitकटहलArtocarpus Heterophyllus
Maize मक्का Zea Mays
Scientific Name of Vegetables – सब्जियों के वैज्ञानिक नाम

100 Fruits Name in Hindi and English (फलो के नाम हिंदी अंग्रेजी में)

100 Flowers Name in Hindi and English (फूलो के नाम हिंदी अंग्रेजी में)

100 Body Parts Name in Hindi and English (शरीर के अंगों के नाम)

FAQ Related Vegetables Name

पांच सब्जी के नाम जो पेड़ पर फरता (फलता) हो

1. कटहल – Jack Fruit
2. केला – Banana
3. पपीता – Papaya
4. मुनगा – Drumstick tree (सहजन)
5. कचनार – Bauhiniya Variegata

सब्जियों को इंग्लिश में क्या बोलता है?

सब्जियों को इंग्लिश में Vegetable बोलते हैं।

सब्जियों का राजा कौन है?

सब्जियों का राजा आलू है। जो कि सब्जी बनाने में सबसे ज्यादा प्रयोग होता है।

10 सब्जियों के नाम इंग्लिश में – 10 sabjiyon ke naam hindi mein

1. Potato – आलू
2. Tomato – टमाटर
3. Onion – प्याज
4. Cauliflower – फूलगोभी
5. Brinjal – बैगन
6. Bottle Gourd – लौकी
7. Pumpkin – कद्दू
8. Spinach – पालक
9. Peas – मटर
10. Bitter Melon – करेला

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने सीखा 100 Vegetables name in Hindi and English with Pictures उम्मीद करता हूँ की आपको इस आर्टकिल से All Vegetables name in Hindi and English में याद हो गया होगा। इसके साथ ही आपने जाना की सब्जियों को कितनी श्रेणी में बांटा गया है। अगर यह जानकारी (Sabjiyon ke Naam) पसंद आई हो तो कृपया अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

इसी प्रकार की और भी उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी के हिंदी में पढ़ने के लिए हिन्दी रीड दुनिया को सब्सक्राइव जरूर करें।

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

2 thoughts on “100 Vegetables Name in Hindi and English with Pictures | 100 सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में”

  1. आपकी वेबसाइट बहुत अच्छी है इसमें बहुत सारे फल सब्जियों के नाम आप अपनी वेबसाइट में डालते हैं और वह भी पिक्चर के साथ मैं आपको फाइव⭐ ⭐⭐⭐⭐स्टार देता हूं।
    ऐसी जानकारी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.