Skip to content

थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? | Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi

यहाँ पर थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? इसकी जानकारी दी गई है। यदि आप लड़ाई-झगड़ा होने पर police inspector को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्मेट को इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें आपको केवल अपनी जानकारी और घटना विषय के बारे लिखना है।

यह भी जाने :-

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आवेदन कैसे लिखे?

थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi

थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi
थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi me

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
कमर्जी थाना, सीधी (म.प्र)

विषय: लड़ाई-झगड़ा के संबंध मे शिकायत पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मै रोहित सोनी सीधी जिले के अमिलिया गाँव का रहने वाला हूं। और मैं एक व्यापारी हूँ। महाशय मैं, मेरी पत्नि और दो बच्चों के साथ रहता हूँ। यह घटना 09.14.2022 शाम 5 बजे की है। मेरा चचेरा भाई सुरेश सोनी शराब पी कर मेरे बच्चे अंकित और संजय के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। मेरी पत्नी (अंकिता देवी) ने जब उसका विरोध किया तो उसके साथ भी गाली-गलोच और धक्का-मुक्की करने लगा।

महाशय इस प्रकार के लड़ाई-झगड़े मेरी अनुपस्थित में आए दिन होते रहते हैं। 

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कोई ठोस कदम उठाए ताकि मुझे और मेरे परिवार को कोई परेशानी न हो और शांति से रह सके।

दिनांक 09.11-2022

भवदीय
नाम :- रोहित सोनी
मो. नं. :- xxxxxxxxx
पता :- ग्राम अमिलिया
हस्ताक्षर :- ………..

थाना प्रभारी को शिकायत पत्र in English

To,
The police inspector Sir,
Kamarji Police Station, Sidhi

Subject: Complaint letter regarding fight-quarrel.

Sir,

It is a humble request that I am Rohit Soni, a resident of Amiliya village of Sidhi district. And I am a businessman. Sir, I live with my wife and two kids. This incident happened on 09.14.2022 at 5 pm. My cousin, Suresh Soni, was abusing my children, Ankit and Sanjay, by drinking alcohol. When my wife (Ankita Devi) objected to her, he also started abusing and pushing her.

Sir, such fights and fights happen in my absence every day.

Therefore, I request you to kindly take some concrete steps so that me and my family do not face any problems and can live in peace.

Dated 09.11-2022

Yours Faithfully
Name :- Rohit Soni
Mo. No. :- xxxxxxxxx
Address :- Village Amilia
Signature :- ……….
.

Thana prabhari ko shikayat patra kaise likhen video

पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखे?

पुलिस इंस्पेक्टर को एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखने वाली बातें

  • अपना पता स्पष्ट लिखें।
  • शिकायत पत्र का विषय स्पष्ट होना चाहिए।
  • पत्र के पहले पैराग्राफ में उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए।
  • शिकायत पत्र के मुख्य पैराग्राफ में घटना / समस्या का विवरण होना चाहिए।
  • जिसके खिलाफ आप यह शिकायत पत्र लिख रहे है उसका भी विवरण होना चाहिए।
  • आप अपने पत्र में थाना प्रभारी का अच्छी तरह संबोधन करें।
  • अंत में आप अपना नाम पता मोबाइल नंबर और नीचे दिनांक डालकर हस्ताक्षर करें।

इस पोस्ट में आपने जाना, थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है? उसके बारे में जानकारी शेयर की गई है। (Ladai jhagda hone par police inspector ko application लिखने का तरीका )

इसी प्रकार की और भी उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में पढ़ने के लिए Hindi Read Duniya को सबस्क्राइब जरूर करें। धन्यवाद!

अन्य आवेदन पत्र देखें

FAQ शिकायत पत्र

Q: पुलिस इंस्पेक्टर को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Ans: उपर हमने इसकी जानकारी शेयर की है जिसे आप देखकर आसानी से थाना प्रभारी जी को आप शिकायत पत्र लिख सकते हैं।

Q: एफ आई आर का मतलब क्या होता है?

Ans: एफ आई आर (FIR – First information Report) का मतलब सामान्यतः यह होता है कि किसी भी घटना अपराध की खबर किसी भी पुलिस अधिकारी को देना। और इस पूरे प्रक्रिया को FIR कहते हैं।

यह भी जाने :-

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

2 thoughts on “थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? | Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.