दोस्तों लेख में जानेगे की सेक्शन ( section change application in Hindi ) बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है। दोस्तों यदि आप अपना क्लास का सेक्सन चेंज कराना चाहते हैं तो आपको अपने टीचर या प्राचार्य महोदय को एक आवेदन पत्र लिखना होता है। और फिर आपका सेक्स चेंज कर दिया जाएगा।
तो आइए इस लेख में जानते हैं कि Section Change Application in Hindi कैसे लिखी जाती है।
Table of Contents
Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School
सेवा में ,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
श्री ज्ञान मंदिर हाई स्कूल,
इंदौर
विषय : सेक्शन बदलने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9वीं ‘B’ सेक्सन का छात्र हूं। मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं अपना नाम सेक्शन ‘B’ से ‘A’ में बदलना चाहता हूं। इसका कारण यह है कि सेक्शन ‘B’ में गणित की पढ़ाई बहुत दिनों से नहीं हो रही है। और मैं बाहर गणित की ट्यूशन नही लेता हूं। जिस कारण मुझे गणित विषय पढ़ने में असुविधा हो रही है।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नाम सेक्शन ‘B’ से हटाकर सेक्शन ‘A’ में लिखने कि महान कृपा की जाए।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – रोहित सोनी
कक्षा – 9वीं ‘B’
दिनांक ____
Read This: Application for Subject Change in School in Hindi
Class Section Change Application
To
The Principal,
Shree Gyan Mandir High School,
Indore
Subject: Application for change of section.
Sir,
I humbly request that I am a student of class 9th ‘B’ section in your school. My name is Rohit Soni. I want to change my name from section ‘B’ to ‘A’. The reason for this is that Mathematics is not being taught in section ‘B’ for a long time. And I don’t take math tuition outside. Due to which I am having difficulty in studying math.
Therefore, I humbly request you to remove my name from section ‘B’ and write it in section ‘A’.
your obedient student,
Name – Rohit Soni
Class – 9th ‘B’
Date __
यह भी जानिए –
- School se TC lene ke liye application in Hindi – टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – How to write Application for Duplicate Marksheet
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
FAQ For Course/Subject Change
क्या हम कक्षा में एडमिशन लेने के बाद सेक्शन चेंज कर सकते हैं?
हाँ बिल्कुल करा सकते हैं इसके लिए आपको संबंधित विभाग को एक आवेदन लिखकर देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल में एडमीशन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
स्कूल में सेक्शन चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
आप उपर दिए गए फार्मेट को देखकर स्कूल में सेक्शन चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
अन्य जरूरी आवेदन पत्र
- Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School
- Application for Subject Change in School in Hindi, School Me Subject Change Karne Ke Liye Application, स्कूल में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? | Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi
- Application for Leave in Hindi | छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- Bank Statement Application in Hindi | Application for Bank Statement in Hindi
- Bank Account Transfer Application in Hindi | Account Transfer Karne Ke Liye Application
Arthshastra