Skip to content

Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School

दोस्तों लेख में जानेगे की सेक्शन ( section change application in Hindi ) बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है। दोस्तों यदि आप अपना क्लास का सेक्सन चेंज कराना चाहते हैं तो आपको अपने टीचर या प्राचार्य महोदय को एक आवेदन पत्र लिखना होता है। और फिर आपका सेक्स चेंज कर दिया जाएगा।

तो आइए इस लेख में जानते हैं कि Section Change Application in Hindi कैसे लिखी जाती है।

Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School
Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School

Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School

सेवा में ,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
श्री ज्ञान मंदिर हाई स्कूल,
इंदौर

विषय : सेक्शन बदलने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9वीं ‘B’ सेक्सन का छात्र हूं। मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं अपना नाम सेक्शन ‘B’ से ‘A’ में बदलना चाहता हूं। इसका कारण यह है कि सेक्शन ‘B’ में गणित की पढ़ाई बहुत दिनों से नहीं हो रही है। और मैं बाहर गणित की ट्यूशन नही लेता हूं। जिस कारण मुझे गणित विषय पढ़ने में असुविधा हो रही है।

अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नाम सेक्शन ‘B’ से हटाकर सेक्शन ‘A’ में लिखने कि महान कृपा की जाए।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – रोहित सोनी
कक्षा – 9वीं ‘B’
दिनांक ____

Read This: Application for Subject Change in School in Hindi

Class Section Change Application

To
The Principal,
Shree Gyan Mandir High School,
Indore

Subject: Application for change of section.

Sir,
I humbly request that I am a student of class 9th ‘B’ section in your school. My name is Rohit Soni. I want to change my name from section ‘B’ to ‘A’. The reason for this is that Mathematics is not being taught in section ‘B’ for a long time. And I don’t take math tuition outside. Due to which I am having difficulty in studying math.

Therefore, I humbly request you to remove my name from section ‘B’ and write it in section ‘A’.

your obedient student,
Name – Rohit Soni
Class – 9th ‘B’
Date __

यह भी जानिए –

FAQ For Course/Subject Change

क्या हम कक्षा में एडमिशन लेने के बाद सेक्शन चेंज कर सकते हैं?

हाँ बिल्कुल करा सकते हैं इसके लिए आपको संबंधित विभाग को एक आवेदन लिखकर देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल में एडमीशन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

स्कूल में सेक्शन चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

आप उपर दिए गए फार्मेट को देखकर स्कूल में सेक्शन चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

अन्य जरूरी आवेदन पत्र

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

1 thought on “Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.