Skip to content

Application for Leave in Hindi | छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

School and office, Application for Leave in Hindi, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

स्कूल हो या फिर ऑफिस कभी न कभी हमें छुट्टी लेने की आवश्यकता पड़ ही जाती है। लेकिन कारण अलग अलग हो सकता है। जैसे बुखार हो जाने पर, अचानक कोई महत्वपूर्ण कार्य पड़ जाने पर, किसी की शादी आदि में जाने के लिए या फिर कोई दुर्घटना हो जाए तो ऐसी परिस्थित में हमें छुट्टी लेनी पड़ती है। तो इसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। यहाँ पर आप Application for Leave in Hindi सीख सकते हैं।

Application for Leave in Hindi, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

School and office, Application for Leave in Hindi, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
School and office, Application for Leave in Hindi, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

बुखार हो जाने पर स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सेवा में ,
श्री मान प्रधानाचार्य महोदय ,
सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय
सीधी, म.प्र.

विषय – बुखार होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,
              सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं आपके विद्यालय का कक्षा 7 वीं का छात्र हूँ। मुझे कल रात से बुखार हो गया है। जिसके कारण से मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर ने मुझे दवाई दी है और आराम की सलाह दी।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 2 दिनों 27/08 /2022 से 28/08 /2022 तक का अवकाश देने की महान कृपा करे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी छात्र
नाम: रोहित सोनी
कक्षा: 7 वीं
अनुक्रमांक: 38

दिनांक: 27/08 /2022 

यह भी पढ़े – Square 1 to 100 Chart (1 से 100 तक वर्ग कैसे निकाले?)

आकस्मिक अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे?

सेवा में ,
श्री मान प्रधानाचार्य महोदय ,
सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय
सीधी, म.प्र.

विषय – आकस्मिक अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,
              सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं आपके विद्यालय का कक्षा 8 वीं का छात्र हूँ। मुझे कल अपने पिताजी के साथ एक जरूरी काम के लिए अपने गाँव जाना है। जिसके कारण से मैं अगले 3 दिनों 27/08 /2022 से 29/08 /2022 तक स्कूल में अनुपस्थित रहूँगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 3 दिनों का अवकाश देने की महान कृपा करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी छात्र
नाम: रोहित सोनी
कक्षा: 8 वीं
अनुक्रमांक: 17

दिनांक: 27/08 /2022

बहन की शादी पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र

सेवा में ,
श्री मान प्रधानाचार्य महोदय ,
हिन्दी रीड दुनिया विद्यालय
सीधी, म.प्र.

विषय – बहन की शादी पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदय ,
              सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10 वीं का छात्र हूँ। मेरे घर में मेरी बहन की शादी है जिसके कारण से मैं अगले 5 दिनों 27/08/2022 से 31/08/2022 तक मुझे अवकाश की जरूरत है।

अतः मुझे 5 दिनों का अवकाश देने की महान कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: रोहित सोनी
कक्षा: 10 वीं
रोल नंबर: 17

दिनांक: 27/08 /2022

यह भी पढ़े: Mahatma Gandhi Essay in Hindi

Application for Leave in English

To,
The Principal,
Govt. High School,
Hinauti no.1, Sidhi (MP)

Subject: Application for leave in school due to fever.

Respected Sir/ Madam,

Respectfully, I beg to say that, I am Rohit Soni, Student of class 10th of your school. I am suffering from fever since last night. The doctor had advised me to take three days rest.

Hence, kindly grant me leave from 27/08/2022 to 29/08/2022. I will be forever grateful to you.

Thanking you.

Yours obediently,
Rohit Soni,
Class 10th,
Roll No. 112
Date: 27/08/2022

Leave Application Letter For Office

यदि आप किसी कंपनी या ऑफिस में जॉब कर रहे है और आपको छुट्टी की आवश्यकता है तो आप इसके लिए नीचे लिखे गए आवेदन फार्मेट का यूज कर सकते हैं। यहाँ पर आपको अपनी डिटेल और छुट्टी लेने का कारण मेंशन करने की जरूरत है बस।

सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर महोदय साहब,
(अपने ऑफिस का नाम, पता लिखे)

विषय – 5 दिन के अवकाश के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं रोहित सोनी आपके ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर हूँ। महोदय कल रात को ऑफिस से घर जाते समय मेरा बाइक से टक्कर हो गई जिससे मुझे गंभीर चोट आ गई है। डॉक्टर से उपचार लेने के बाद उन्होंने कुछ दिनों के लिए आराम करने की परामर्श दी है। इस कारण मैं 10 दिनों तक ऑफिस आने मे असमर्थ हूँ।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मुझे 05/09/2022 से 09/09/2022 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी
नाम – रोहित सोनी
हस्ताक्षर – xyz

दिनांक – 05/09/2022

यह भी पढ़े:

FAQ for Leave Application

Q: स्कूल के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र कैसे लिखें?

Ans: छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के कई तरीके होते हैं। एक आवेदन पत्र को लिखते समय हमें

Q: छात्र किस तरह का आवेदन पत्र लिख सकता है?

Ans: कोई भी छात्र अपने अति महत्वपूर्ण कार्यों के लिए स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकता है। लेकिन आपका कारण वैलिड होना चाहिए जैसे बुखार, पारिवारिक कार्य, शादी आदि।

Related Application

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.