बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi, Band Bank Account Ko Chalu Karne Ke Liye Application in hindi. खाता को बंद होने से कैसे बचाया जा सकता है?
यदि किसी कारण से आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है तो आप उसे फिर से कैसे चालू करवा सकते हैं और बंद खाते को चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं? आज की इस पोस्ट में जानेंगे।
Table of Contents
बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi – Band Bank Account Ko Chalu Karne Ke Liye Application
नोट : यहाँ पर जो आवेदन पत्र लिखा गया है उसमें आप सारी डिटेल अपनी लिखे जैसे नाम, खाता नंबर, बैंक का नाम आदि।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (यहाँ पर अपने बैंक का नाम पता लिखें)
सीधी, मध्य प्रदेश
विषय :- बंद खाते को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम रोहित सोनी (अपना नाम लिखें) है, और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। लंबे समय तक में किसी कारणवश अपने बैंक खाते मे लेनदेन नहीं कर सका ( आपका अगर कोई दूसरा कारण हो तो वो कारण लिखे ) इस कारण से मेरा बैंक खाता बंद हो गया है। जिसकी खाता संख्या 12345678910 है। ( यहाँ पर अपना खाता संख्या लिखें)
अत: श्रीमान से अनुरोध है की मेरे खाते को पुनः चालू करने की महान कृपा करें, ताकि मे अपने बैंक खाते मे फिर से लेनदेन शुरू कर सकूं।
सधन्यवाद
दिनांक :- 01-06-2022
आपका विश्वासी
नाम:- रोहित सोनी(अपका नाम)
अकाउंट नंबर :- 12345678910 (बन्द हुए खाते का खाता नंबर)
मोबाइल नंबर :-989622XXXX
हस्ताक्षर :- …………….
Bank बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन
खाता को बंद होने से कैसे बचाया जा सकता है?
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक खाते को निष्क्रिय करने के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जैसे कि अगर किसी अकाउंट से यदि लंबे समय तक लेनदेन ना हो तो ऐसे बैंक खातों को निष्क्रिय किया जा सकता है। परन्तु हो सकता है कि अलग-अलग बैंको के लिए यह नियम भी अलग हो, लेकिन एक निश्चित समय में इन खातों को निष्क्रिय करने का नियम जरूर है। यदि 2 साल के बीच में किसी भी तरह का कोई भी लेनदेन नहीं किया गया हो, तो ऐसे में इन बैंक खातों को बैंक द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाता है।
अतः आप अपने बैंक अकाउंट को चालू रखने के लिए बीच बीच में लेनदेन करते रहें। और इसके साथ ही जरूरी बैंलेस भी जरूर से मेंटेन करके रखें।
FAQ
बैंक खाता न यूज करने पर कितने समय बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?
बैंक कभी भी आपके खाते को बंद नहीं करता है, बल्कि लंबे समय तक खाता से लेनदेन ना होने पर वह आपके खाते को निष्क्रिय कर देता है।
बंद बैंक खाता चालू करवाने के लिए कौन – कौनसे दस्तावेज की जरूरत होती हैं?
निष्क्रिय हो चुके बैंक अकाउंट को पुनः चालू करवाने के लिए आपको एप्लीकेशन, KYC फॉर्म, आधार कार्ड या पेन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
यह भी जानें-
- बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
- डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- टीसी की एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Related Post
- Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School
- Application for Subject Change in School in Hindi, School Me Subject Change Karne Ke Liye Application, स्कूल में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? | Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi
- Application for Leave in Hindi | छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- Bank Statement Application in Hindi | Application for Bank Statement in Hindi