Skip to content

Bank Statement Application in Hindi | Application for Bank Statement in Hindi

Bank Statement Application in Hindi, (बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी) Application for Bank Statement in Hindi

किसी भी बैंक से अपने बैंक अकाउंंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं, इस पोस्ट सीखेंगें। दोस्तों यदि आपको स्टेटमेंट के बारे में नही पता है तो यह एक विवरण होता है आपके बैंक खाते में होने वाले सभी ट्रांजेक्शन्स का यानी की जो भी आप अपने bank account में पैसे जमा करते हैं यह पैसे निकालते हैं। तो इसकी सभी जानकारी इस स्टेटमेंट के माध्यम से पता चलता है।

Bank Statement Application in Hindi | Application for Bank Statement in Hindi
Bank Statement Application in Hindi

दोस्तों Bank Statement की जरूरत कई कारणों से पड़ती है। जैसे लोन लेने के लिए, गाड़ी को फाइंनेस पर लेने के लिए, ITR फाइल करने में इत्यादि कई कामों में। आप बैंक स्टेटमेंट Online भी निकाल सकते हैं और आफलाइन बैंक जाकर भी निकलवा सकते हैं। यहाँ पर हम Offline तरीका बता रहे हैं।

Bank Statement Application in Hindi (बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी)

नीचे लिखी गई एप्लीकेशन एक डेमों के तौर पर है जब आप आवेदन लिखे तो इसमें आप अपनी जानकारी भरे और अपना कारण बताएँ की स्टेटमेंट किस लिए चाहिए।

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक
सीधी मध्यप्रदेश

विषय :- लोन लेने के लिए बचत खाते का विवरण प्राप्त करने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं आपके बैंक का खाता धारी हूँ। जिसका Account No. XXXXX00123 यह है। मैं कई वर्षो से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ। मुझे लोन लेने के लिए पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।
अत: श्री मान से निवेदन है की मुझे मेरे खाते के पिछले 6 महीनों के लेन देन का विवरण प्रदान करने की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

दिनांक – 24/08/2022

आपका विश्वासी
नाम :- रोहित सोनी
खाता नंबर XXXXX00123
मोबाइल नंबर- xxxxx345xx (खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लिखे)
हस्ताक्षर :-

Application for Bank Statement in Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक
सीधी मध्यप्रदेश

विषय :- आईटी रिटर्न फाइलिंग के लिए बैंक स्टेटमेंट के लिए अनुरोध।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम मोहित सोनी है (यहाँ अपना नाम लिखे) और मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बचत खाता संख्या XXXXX00123 ( अपना खाता नंबर लिखे ) है। मुझे आईटीआर फाइल करना है (अपना कारण बताएं) इसी कारण से बीते वित्तीय वर्ष का बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहता हूँ।

अत: आपसे निवेदन है की मेरे बचत खाते का वित्तीय वर्ष का बैंक स्टेटमेंट मुझे प्रदान करने की कृपा करे, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !
दिनांक – 24/08/2022

आपका विश्वासी
नाम :- मोहित सोनी
खाता नंबर XXXXX00123
मोबाइल नंबर- xxxxx345xx (खाते से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लिखे)
हस्ताक्षर :-

Bank Statement Application in English

The Branch Manager
State Bank of India
Anand Nagar,
Bhopal – 462021

24/08/2022

Subject: Request for Bank Statement for IT Return Filing.

Sir,

As I have to file my income tax returns for the financial year 2021-2022, I request you to provide me with the bank statement from the 1st of April, 2021 to the 31st of March, 2022 for the savings bank account. I have enclosed herewith the account number and a copy of the passbook for your reference. Kindly do the needful.

Account number: xxxxxxxxxx0000123

Thanking you

Yours faithfully,
Signature
Rohit Soni

यह भी पढ़ें:

FAQ For Bank Statement

बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

इस लेख में हमने पूरी जानकारी दी है जिसके जरिए आप बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

बैंक स्टेटमेंट देने का कितना रुपया लेता है बैंक ?

बहुत से बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा फ्री में प्रदान करते हैं। कुछ बैंक आपसे सर्विस चार्ज के रूप मे कुछ पैसा ले सकते है।

बैंक स्टेटमेंट का क्या उपयोग हो सकता है?

जैसा कि उपर आपने जाना बैंक स्टेटमेंट हमारे बैंक अकाउंट मे किए गए लेनदेन (Transactions) का पूरा विवरण होता है। सरल शब्दों मे कहे तो Bank Statement हमारे बैंक खाते मे होने वाले सभी लेन देन का रिकार्ड होता है।

बैंक स्टेटमेंट का उपयोग आमतौर पर लोन लेने में, ITR फाइल करने में, अपने बैंक अकाउंट का लेनदेन का विवरण चेक करने में, आदि कई कारणों में किया जाता है।

Related Applications

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.