Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है, मैं मध्यप्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। और मैं एक मध्यम व संयुक्त परिवार में रहता हूँ। दोस्तों मैंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गॉव से ही की है। और जब मैं कॉलेज में गया तभी से मैं Website design के बारे में इंट्रेस्ट लेने लगा। मैंने अपने blogging का carrier 2016 में शुरू किया था। तब मुझे blogging के बारे में कुछ आता नहीं था, just for fun and entertainment मैंने यूं ही अपना ब्लॉग बनाया था। हमेशा अपने ब्लॉग पर कुछ न कुछ लिखता और update भी करता था।फिर मैने फाइनली 2018 से थोड़ा सीरियस हो के ब्लॉगिंग करने लगा। चूकि मेरी रूचि शुरू से ही टेक्नोलॉजी और विज्ञान के प्रति ज्यादा थी इसलिए मैने इससे संबंधित ही ब्लॉग स्टार्ट करने का फैसला किया। और अब मैं Hindi Read Duniya का Admin and Author हूँ।