इस लेख में हम सीखेंगे की Bank Account Transfer Application कैसे लिखी जाती है। यहाँ पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में Bank Account Transfer Karne Ke Liye Application लिखी हुई है। यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपको यह परीक्षा में पूछा जा सकता है। और यदि आप अपना बैंक अकाउंट सच में दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कराना चाहते है। तो यह आवेदन आपके काम आ सकता है। इसमें जो भी डिटेल लाल रंग से दी गई है वहाँ पर आपको अपनी डिटेल्स को फिल कर देनी है।
यह भी जाने : बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
Bank Account Transfer Application in Hindi (Account Transfer Karne Ke Liye Application)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक
सीधी मध्यप्रदेश
विषय :- बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा Account No. XXXXX00123 यह है। मैं पिक्षले कई वर्षो से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ। लेकिन अब मैं हमेशा के लिए गुजरात में शिफ्ट होने जा रहा हूँ। इसलिए अब मैं अपने इस बैंक की शाखा से बैंक अकाउंट को नए पते वाले बैंक की शाखा… यहां पर नए पते वाले बैंक की शाखा का नाम एवं पता लिखें…….. में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया आप मेरे खाते को नए पते वाले बैंक की शाखा मैं जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
यहां पर नए पते वाले बैंक की शाखा का नाम एवं पता और बैंक का IFSC कोड लिखें।
सधन्यवाद !
दिनांक – 07/08/2022
आपका खाताधारक
नाम :- रोहित सोनी
पता :- XYZ…………
खाता नं. XXXXX00123
मो. नं.- 98XXX03823
हस्ताक्षर :-
Bank Account Transfer Application in English
To
The Branch Manager,
State Bank of India,
Sidhi, Madhya Pradesh.
Subject:- Application For Bank Account Transfer.
Dear Sir/Madam,
My self Rohit Soni and I am an account holder in your branch. My account number is XXXXX00123. I have recently shifted my address from Sidhi to Bhopal Due to this, I am facing problems in doing transactions from my new address. I am unable to do many bank operations with the new address.
Therefore, I humbly request you to please transfer my bank account from Sidhi (IFSC Code) to Bhopal (IFSC Code).
Date:- 07/08/2022
Thanking You
Yours Faithfully
Name : Rohit Soni
A/C No. XXXXX00123
Mobile: 98XXX03823
Signature:
यह भी जाने –
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे होता है?
- बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi
- Bank Passbook खो जाने पर Application कैसे लिखे?
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप Bank Account Transfer Application in Hindi और Bank Account Transfer Application in English लिख सकते हैं। इस लेख के माध्यम से एक आईडिया लेकर आप अपने से भी एप्पलीकेशन लिख सकते हैं।
Related Post
- Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School
- Application for Subject Change in School in Hindi, School Me Subject Change Karne Ke Liye Application, स्कूल में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? | Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi
- Application for Leave in Hindi | छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- Bank Statement Application in Hindi | Application for Bank Statement in Hindi