Skip to content

Vehicles Name in English and Hindi | All Vehicles Name List

इस लेख में हम जानेगें Vehicles Name in English and Hindi सभी वाहनों के नाम हिन्दी और इंग्लिश (Vahno Ke Naam) में उच्चारण सहित। आप इन All Vehicles Name List नीचे देख सकते हैं। इसके बाद आगे इनके बारे में डिटेल से जानेंगे।

Vehicles Name in English and Hindi – All Vehicles Name List

No.Vehicles Name in EnglishVehicles Name in HindiImages
1Vehicle – व्हिकलवाहन या गाड़ी
2Bicycle – बायसिकलसाइकिलBicycle
3Bike – बाइकमोटर साइकिलBike
4Scooter – स्कूटरस्कूटरScooter
5Car – कारमोटर कारCar
6Train – ट्रेनरेलगाड़ीTrain
7Bus – बसबसBus
8Minibus – मिनी बसछोटी बसMinibus
9Truck – ट्रकट्रकTruck
10Tractor – ट्रैक्टरट्रैक्टरTractor
11Jeep – जीपजीप गाड़ीJeep
12Auto rickshaw – ऑटो रिक्शाऑटो रिक्शाAuto rickshaw
13Aero plane – एरोप्लेनविमान / हवाई जहाजAeroplane
14Helicopter – हेलीकॉप्टरहेलीकॉप्टरHelicopter
15Ship – शिपसमुंद्री जहाजShip
16Boat – बॉटनाव / नौकाBoat
17Bullock Cart – बुलॉक कार्टबैलगाड़ीBullock Cart
18Horse carriage – होर्स कैरिजघोड़ागाड़ीHorse carriage
Rickshaw – रिक्शारिक्शाRickshaw
19Van – वैनवैन गाड़ीVan
20Ambulance – एम्बुलेंसरोगी वाहनAmbulance
21Fire Brigade Truck – फायर ब्रिगेट ट्रकदमकलFire Brigade
22Crane – क्रेनभारोत्तोलन यंत्रCrane
23Concrete Mixer – कंक्रीट मिक्सरकंक्रीट मिक्सरConcrete
25Police Car – पुलिस कारपुलिस की गाड़ीPolice Car
26Submarine – सबमैरीनपनडुब्बीSubmarine
27Fighter Jet – फाइटर जेटलड़ाकू विमानFighter Jet
28Freight Train – फ्रेट ट्रेनमाल गाड़ीTrain 1
29Trailer Truck – ट्रैलर ट्रकट्रैलर ट्रकTrailer Truck
30JCB Machine – जेसीबी मशीनजेसीबीJCB

Vehicles तीन प्रकार के होते है –

  1. सड़क पर चलने वाले वाहन
  2. पानी में चलने वाले वाहन
  3. हवा में उड़ने वाले वाहन

सड़क पर चलने वाले वाहनों के नाम – List of Land Vehicles

Tanga – तांगा

Tanga (तांगा) एक पुराने समय का वाहन है। यह लकड़ी से बनाया जाता था और इसे घोड़े से घोड़ा खींचता था। पहले लोग इसका इस्तेमाल एक स्थान से दुसरे स्थान पर आने जाने के लिए करते थे।

Camel Cart – ऊंट गाड़ी

भारत के राजस्थान राज्य में ऊंट गाड़ी का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऊंट को मरूस्थल का जहाज भी कहा जाता है। पुराने समय से लेकर अब तक मरूस्थल वाले जगहों पर लोग माल ढोने के लिए ऊंट का प्रयोग करते हैं। क्योंकि रेतीले इलाको यह अधिक कारगर होता है।

Bicycle – साईकिल

साईकिल एक ऐसा वाहन है जिसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार के ईधन की जरूरत नही होती है। इसमें पैडल लगे होते है जिसे हमें स्वंम पैर से घुमाना होता है। आम तौर पर साईकिल का इस्तेमाल थोड़ी दूरी तय करने के लिए किया जाता है। और इसके इस्तेमाल से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। क्योंकि साईकिल चलाने से शरीर की एक्ससाइज होती है।

Scooter – स्कूटर

Scooter (स्कूटर) एक दो पहियाँ वाहन हैं। यह दो प्रकार के होते हैं – गियर वाले तथा बिना गियर वाले स्कूटर।

गियर वाले को स्कूटर कहा जाता है। तथा बिना गेयर वाले को स्कूजी कहते है।

Motorcycle or Bike – मोटरसाईकिल या बाइक

Motorcycle, साईकिल की तरह का ही दो पहिया वाहन हैं, लेकिन यह पेट्रोल से चलता है। और यह बहुत सस्ता पर्सनल वाहन है इसमें दो लोग ट्रैवल कर सकते हैं। मोटरसाईकिल इतना कॉमन वाहन है कि एक ही घर में लगभग 4 से 5 देखने को मिल जाएगा।

Rickshaw – रिक्शा

रिक्शा पैडल से चलाने वाला एक वाहन है। यह साइकिल की तरह होता है, लेकिन इसमें तीन पहियें लगे होते हैं। इसमें एक या दो सवारी बैठाकर इसे चलाने वाला व्यक्ति पैडल की सहायता से खींचता है। अब इसका स्थान ई-रिक्शा ने ले लिया है। जो कि चलाने वाले के लिए भी सुविधाजनक होती है।

Auto Rickshaw – ऑटो रिक्शा

Auto Rickshaw को Three-Wheeler Vehicle के Name से जाना जाता है। यह डीजल, पेट्रोल या बैट्री से चलने वाली वाहन हैं। आम तौर पर ऑटो रिक्शा को रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट तथा बस स्टैंड पर देख सकते हैं।

Bus – बस

बस सड़क पर चलने वाली एक महत्वपूर्ण वाहन है जो कम दूरी की यात्रा सस्ते में करने का बस सबसे अच्छा साधन है। बस में कई यात्री एक साथ बैठ सकते हैं। Bus को चलाने के लिए डीजल की आवश्यकता होती है। यह यात्रियो के लिए होती है।

Car – मोटर गाड़ी

Car (मोटर गाड़ी) यह एक चार पहिया वाहन है। इसका अविष्कार कार्ल बेंज ने किया था। इसका इस्तेमाल आमतौर पर लोग निजी या पारिवारिक प्रयोग के लिए करते हैं।

Taxi – टैक्सी

Taxi (टैक्सी) भी कार की तरह ही दिखती है लेकिन इसका इस्तेमाल लोग एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाने के लिए भाड़े के रूप में किया करते हैं। इसे आप बुक करके कही भी ले जा सकते हैं।

Ambulance – रोगी वाहन

एम्बुलेंस मरीजों को हस्पताल ले जाने और लाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। इसे रोगी वाहन या Emergency Vehicles Name भी जाना जाता है।

Fire Brigade – दमकल

Fire Brigade (दमकल) का इस्तेमाल किसी मकान, बिल्डिंग या अन्या जगहों में लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है। इसके अंदर पानी का बहुत बड़ा टैंक होता है जो आग बुझाने के लिए इस्तेमाल होता है। यह सरकार द्वारा संचालित एक आपातकालीन सेवा है।

Truck – ट्रक

Truck (ट्रक) एक माल गाड़ी है इसका इस्तेमाल भारी सामान ढोने के लिए किया जाता है। ट्रक आपको कई रूपों में देखने को मिल जाएगा। ट्रक, 4, 6, 8, 10 या 12 टायरों वाले हो सकते हैं। भारत में टाटा मोटर्स, महिंद्रा तथा अशोक लीलैंड के ट्रक देखने को आसानी से मिल जाएगा।

Train – रेलगाड़ी

भारत में रेलगाड़ी का उपयोग बहुत पुराने समय से किया जाता रहा है। यह केवल लोहे की पटरी पर चलती है इसकी लंबाई भी बहुत अधिक होती है। इसमें कई अलग अलग डिब्बे आपस में जुड़े हुए होते है। ये दो प्रकार की होती है यात्री गाड़ी तथा माल गाड़ी। यात्री गाड़ी का प्रयोग यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने-ले जाने के लिए किया जाता है, तथा माल गाड़ी का प्रयोग माल (सामान) ढोने के लिए किया जाता है।

JCB Machine – जेसीबी मशीन

जेसीबी एक मशीन है जिसका काम खुदाई करना होता है। और रेत, मिट्टी, पत्थर आदि को ट्रको में लोड करना भी इसी का काम होता है। यह काफी मजबूत होती है।

पानी पर चलने वाले वाहनों के नाम – Water Vehicles Name

What are the water vehicles? ऐसे वाहन जो पानी में चलते हैं उन्हें Water Vehicles कहा जाता है।

Boat – नाव या नौका

नाव या नौका पानी में चलने वाला वाहन है। इसका इस्तेमाल नदी को पार करने के लिए या फिर समुन्द्र में मछली पकड़ने के लिए किया जाता है। Boat को चलाने के लिए पतवार या चप्पू का उपयोग किया जाता है।

Ship – पानी का जहाज

Ship इसे हिंदी में पानी का जहाज कहा जाता है। यह सामान ढोने का सबसे अच्छा साधन है। पहले इसका इस्तेमाल एक देश से दुसरे देश तक आने-जाने के लिए किया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में जहाज इस्तेमाल ज्यादातर सामान लाने-ले जाने के लिए किया जाता है। अतः यह एक ट्रांसपोर्ट वाहन है।

Submarine – पनडुब्बी

पनडुब्बी एक तरह का जलयान होता है जो पानी के अंदर रहकर काम कर सकता है। Submarine (पनडुब्बी) को समुन्द्र के अंदर तैनात किया जाता है, इसके अंदर नेवी के जवान होते हैं, जो देश के दुश्मनों पर नजर रखने का काम करते हैं।

आसमान में उड़ने वाले वाहनों के नाम – Air Vehicles Name

What are air vehicles? एयर व्हिकल वे वाहन है जो आसमान में हवा में उड़ते हैं। जैस –

Helicopter – हेलिकॉप्टर

Helicopter हवा में उड़ने वाला व्हिकल है। इसके उपर रोटर लगा होता है, जिसके उपर बहुत बड़े पंखे लगे होते हैं। रोटर के घुमने पर पंखा तेजी से घूमता हैं जिससे हवाई जहाज हवा में उड़ने लगता है। हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल VIP लोगों के द्वारा या फिर सेना के द्वारा किया जाता है।

Airplane – हवाई जहाज

हवाई जहाज का अविष्कार राइट ब्रदर बंधुओं ने किया था। यह बहुत तेज गति से चलने वाला साधन है। हवाई जहाज में पंखे नही होते है यह जेट इंजन से उड़ता है। इसे उड़ाने के लिए पहले जमीन पर काफी तेजी से दौड़ाया जाता है। फिर यह हवा में उठता है। इसका इस्तेमाल लोग एक शहर से दुसरे शहर या फिर एक देश से दुसरे देश में आने-जाने के लिए करते हैं।

Fighter Jet – फाइटर जेट

फाइटर जेट हवा में चलने वाले सबसे तेज वाहनों में से एक है। Fighter Jet एक लड़ाकू विमान है जिसका इस्तेमाल वायु सेना के द्वारा देश की रक्षा के लिए किया जाता है। यह कुछ ही सैकंड में मीलों की दूरी तय कर सकता है। इसके अंदर बड़े-बड़े मिसाइल लगे होते हैं जो देश के दुश्मनों को तबाह करने में सक्षम होते हैं।

यातायात क्या है?

सड़क पर चलने वाले वाहन, पैदल यात्री, घोड़ा गाड़ी या फिर बैल गाड़ी सभी को सड़क यातायात परिवहन में साम्मिलित किया गया है।

यातायात के नियम क्या है? Yatayat ke Niyam

सड़क पर चलने वाले सभी पैदल यात्रियों, वाहन में सवार यात्रियों तथा वाहनो के लिये नियम बनाये गए है, जो यातायात के नियम कहलाते हैं। और सभी लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी अवश्य होना चाहिए। इससे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

“सड़क पर चलना होगा आसान,
यदि रखोगे सड़क के नियमों का ध्यान। “

यह भी जानें – सड़क के किनारें लगे चिन्हों का नाम व उनके मतलब

  • छोटे बच्चे सदैव बडों की मदद से सड़क पार करें।
  • सड़क किनारे ऐसे स्थान पर खड़े हों या प्रतीक्षा करें जहाँ से सड़क के दांये तथा बायें स्पष्ट देखा जा सके।
  • सड़क पार करते समय यह जरुर ध्यान रखे कि नजदीक में कोई वाहन न आ रहा हो। फिर सावधानी पूर्वक सड़क पार करें।
  • सड़क पार करते समय हमेशा बड़े ही बच्चों का हाथ पकड़ें।
  • सड़क किनारे चलते समय हमेशा बड़े सड़क की ओेर रहें और बच्चे अन्दर की ओर रहें।
  • ध्यान रखें कि सड़क खेल का मैदान नहीं है, सड़क के नजदीक अथवा सड़क पर कभी भी न खेलें।
  • सदैव सड़क के किनारे फुटपाथ पर ही चलें। यदि फुटपाथ न हो तो सड़क से दूर मकान या दुकान के निकट होकर चलें।
  • सड़क के किनारे खड़े वाहनों के पीछे कभी नहीं खेलें।
  • सड़क के किनारे खड़े वाहनों के बीच से सड़क पार नहीं करें।
  • सड़क पार करने के लिये हमेशा जैब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करें।

यह पोस्ट भी पढ़े

FAQ Vehicles Name in English and Hindi

10 Transport Name

हवाई जहाज – Airplane.
रेलगाड़ी – Train.
बस – Bus.
कार – Car.
पानी जहाज – Ship.
जीप – Jeep.
ट्रक – Truck.
ट्रेलर ट्रक – Trailer Truck.
ट्रैक्टर – Tractor.
ऑटो रिक्शा – Auto rickshaw.

आसमान में उड़ने वाले वाहनों के नाम

Aero plane, Helicopter, Fighter Jet, Rocket.

तीन पहिए वाले वाहनों के नाम

Rickshaw, Auto rickshaw,

Related Post

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

2 thoughts on “Vehicles Name in English and Hindi | All Vehicles Name List”

  1. I appreciate the time and effort you’ve put into compiling this content. Thanks for sharing it with us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.