Skip to content

Bank me Mobile Number Change Application in Hindi | बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in hindi, Bank me Mobile Number Change Application in Hindi

हेलो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (Bank me mobile number change karne ke liye application) यहाँ पर हमने कई फार्मेट में आवेदन लिखा है, इनमें से आप कोई भी फार्मेट को यूज कर सकते हैं। और उसमें अपनी जानकारी को लिखकर बैंक में दे सकते हैं।

दोस्तों कई बार हमारी मोबाइल चोरी हो जाती है या कही गिर जाती है तो ऐसे में हम नई मोबाइल तो ले लेते हैं लेकिन इस कारण से मोबाइल नंबर भी नया लेना पड़ जाता है। और बैंक में वही पुराना नंबर लिंक रहता है जिसके बजह से बैंक का कोई भी लेन-देन का मैसेज मोबाइल में नही आ पाता है। इसलिए बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करना बेहद जरूरी हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi कैसे लिखे?

नोट :- इस आवेदन पत्र में जो टेक्ट हाइलाइटेड है वहाँ पर आपको अपनी डिटेल भरनी है।

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखें – SBI Bank me Mobile Number Change Application in Hindi

सेवा में ,
           श्रीमान शाखा प्रबंधक
           भारतीय स्टेट बैंक सीधी, मध्य प्रदेश (अपने बैंक का नाम, पता लिखे)

विषय – बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं आपके का खाताधारक हूँ मेरा आपके बैंक की शाखा में खाता है। जिसका खाता नंबर 0000123456 यह है। मैं बीते वर्षो से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूँ। महोदय कारण यह की मेरा पुराना मोबाइल नंबर 9862XXXXXX जो की मेरे खाते से लिंक हैं वह अब बंद हो गया है (यहां पर अपना कारण बताएं) अब मैं अपने खाते से अपना नया फोन नंबर लिंक करना चाहता हूँ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे नए मोबाइल नंबर को अपडेट करने की महान कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!

पुराना मोबाइल नंबर :- 9862XXXXXX
नया मोबाइल नंबर :- 7423XXXXXX

आपका खाताधारक
नाम :- रोहित सोनी
पता :- सीधी, मध्य प्रदेश
बैंक अकाउंट नंबर :- 0000123456 
हस्ताक्षर :- XYZ
दिनांक :- …….

यह भी जानें- क्रेडिट कार्ड क्या है?

Bank khata me Mobile number change karne ke liye application in hindi – बैंक खाता में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में ,
           श्रीमान शाखा प्रबंधक
           भारतीय स्टेट बैंक सीधी, मध्य प्रदेश (अपने बैंक का नाम, पता लिखे)

विषय – बैंक अकाउंट से संलग्न मोबाइल नंबर को बदलवाने हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं आपके भारतीय स्टेट बैंक सीधी, मध्य प्रदेश का खाताधारक हूँ, जिसका खाता नंबर 0000123456 यह है। मैं बीते वर्षो से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूँ। महोदय कारण यह है की मेरे खाते से संलग्न मोबाइल नंबर 9862XXXXXX यह खो गया है (यहां पर अपना कारण बताएं) जिस कारण मैं अपने खाते से संबंधित लेनदेन की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त नही कर पा रहा हूँ।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारे खाते में नए Mobile No. को अपडेट करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद!

पुराना मोबाइल नंबर :- 9862XXXXXX
नया मोबाइल नंबर :- 7423XXXXXX

आपका खाताधारक
नाम :- रोहित सोनी
पता :- सीधी, मध्य प्रदेश
बैंक अकाउंट नंबर :- 0000123456 
हस्ताक्षर :- XYZ
दिनांक :- …….

Bank me Mobile Number Change Application in English – How to Change Phone Number in Bank Account

To,
The Bank Manager,
State Bank of India
Sidhi, MP

Subject: Application For Change Mobile Number in Bank Account.

Respected Sir/Madam,

It is humbly requested that I have a savings account in your bank. My account number is 0000123456 [Provide Your Bank Account Number]. I need to change my registered mobile number from 9862XXXXXX [Enter Your Old Number] to 7423XXXXXX [Enter Your New Number].

So kindly change my registered mobile number as soon as possible.

Thanking you.

Regards,
Name – Rohit Soni
A/C No. 7423XXXXXX
Mobile No. 9862XXXXXX
Date……………

FAQ Mobile Number Change Application in Hindi

बैंक में नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि आप बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए आवेदन लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आप उपर दिए गए आवेदन को देखकर लिख सकते हैं।

बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर चोरी हो जाए तो क्या करे?

यदि आपका मोबाइल नंबर चोरी या बंद हो जाता है तो आप इसे चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए एक आवेदन लिख कर बैंक में जमा करना होगा। जिसकी जानकारी उपर दी गई है।

तो दोस्तों ये थी जानकारी बैंक खाता में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi – SBI Bank me mobile number change application in Hindi अगर आपको अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को बदलना है तो आप इस आवेदन को लिख कर बैंक में जमा कर दीजिए आपका मोबाइल नंबर 24 घंटे के अंदर चेंज कर दिया जाएगा। उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि इससे संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बोक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद

यह भी जानें –

बैंक में सिगनेचर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें?

बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

ATM Card Band Karne ke Liye Application kaise likhe?

SBI बैंक में पैसे जमा करने की पर्ची कैसे भरते हैं?

नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

4 thoughts on “Bank me Mobile Number Change Application in Hindi | बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi”

  1. Seva me seri ma sevaparbandhac saka atrauliya bank atrauliya Ambekar Nagar post atrauliya. Mhodeya Sabine nevydan Hai ki sakha parbandhak mobile nambar gho Jane ke kart me mobile nambar cenj Karva chata hu xxxx 98152 hai.Atha mujhe jaldi se jaldi mobile number chenj Kar ke do .me Parkhi reena .MO no xxxx 98152

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.