Skip to content

School se TC lene ke liye application in hindi | TC Application in Hindi – टीसी के लिए एप्लीकेशन

TC Application in Hindi, School se TC Lene Ke Liye Application in hindi, Application for tc from shcool, TC ke liye aavedan patra, T.C के लिए एप्लीकेशन, 10 वीं, 12 वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, टीसी लेने के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र,

इस लेख मे हम आपको बताने वाले हैं की आप TC lene ke liye application in hindi टीसी लेने के लिए किस प्रकार से हिन्दी मे आवेदन पत्र लिख सकते है। तो आप इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े ताकि आपको टीसी के लिए हिन्दी मे एप्लिकेशन लिखने की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

TC lene ke liye application in hindi | TC ke liye aavedan patra - टीसी के लिए एप्लीकेशन
TC lene ke liye application – टीसी के लिए एप्लीकेशन

दोस्तों TC का फुल फॉर्म ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) होता है। इसे हिन्दी मे स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी कहते है। इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता तब होती है जब आप एक स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल या कॉलेज मे अपना Admission करवाते है। पुराने विद्यालय के द्वारा आपको TC प्रदान की जाती है, जिसे आपको नए विद्यालय में जमा करना होता है। इसके बिना आपका नए स्कूल में एडमीशन नही होगा।

TC lene ke liye application in hindi – टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

दोस्तों यहाँ पर आपको सकूल के लिए अलग तरह से टीसी का आवेदन लिखना है और कॉलेज के लिए अलग तरह से लिखना है। इसके साथ ही आप अपनी समस्या की जानकारी आवेदन में साफ-साफ लिखें

School se TC lene ke liye aavedan patra – स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र

अगर आप एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर होना चाहते हैं तो आपको इस तरह से आवेदन पत्र लिखना है –

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
गुरुकुल स्कूल सीधी (मध्य प्रदेश)

विषय – टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मैं रोहित सोनी आपकी स्कूल का विद्यार्थी हूँ। मैंने हाल ही मे आपकी स्कूल से कक्षा 10 वी पास की है। मेरे पिताजी एक सरकारी कर्मचारी है उनका सीधी से सतना ट्रांसफर हो गया है। इसलिए मेरा पूरा परिवार हमेशा के लिए अब सतना मे रहने जा रहें हैं। मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी है इसलिए मुझे वहाँ जाकर किसी स्कूल मे एडमिशन लेना जरूरी है। और एडमिशन लेने के लिए मुझे टीसी की आवश्यकता है।

अत: आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की कोशिश करें जिससे मैं दूसरे स्कूल मे एडमिशन ले सकूं। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

– धन्यवाद –

दिनांक –

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – रोहित सोनी
कक्षा – 10 वी
रोल नंबर – 22

यह भी जाने – Application for Subject Change in College in Hindi

College se TC lene ke liye application kaise likhe? कॉलेज से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

चलिए अब जानते हैं कॉलेज से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं? आपको कॉलेज से TC लेने के लिए इस प्रकार से एप्लीकेशन लिखा जाता है –

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय
रीवा, ( मध्य प्रदेश )

विषय – टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मेरा नाम मोहित सोनी है। मैं आपके कॉलेज के सेकंड ईयर का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी एक सरकारी कर्मचारी हैं और उनका ट्रांसफर रीवा से इंदौर हो गया है। इसलिए मेरा पूरा परिवार हमेशा के लिए अब इंदौर मे रहने जा रहें हैं। मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी है इसलिए मुझे वहाँ जाकर किसी कॉलेज मे एडमिशन लेना पड़ेगा। और एडमिशन लेने के लिए मुझे टीसी की आवश्यकता है।

अत: आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करें जिससे मैं दूसरे कॉलेज मे एडमिशन ले सकूं। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

– धन्यवाद –

दिनांक –

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – मोहित सोनी
कक्षा – बीएससी सेकंड ईयर
रोल नंबर – 22

12th ki TC ke liye aavedan patra kaise likhe? 12 वी की टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

अगर आप स्कूल से उत्तीर्ण होकर कॉलेज में एडमीशन लेना चाहते हैं तो आपको इस तरह से आवेदन पत्र लिखना है –

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
शाशकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
सीधी ( मध्य प्रदेश )

विषय – टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं रोहित सोनी आपकी स्कूल का विद्यार्थी हूँ। मैंने हाल ही मे आपकी स्कूल से कक्षा 12 वी की परीक्षा पास की है। अब मुझे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कॉलेज में एडमीशन लेना है। इसलिए मुझे टीसी की आवश्यकता है।

अत: आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की महान कृपा करें, जिससे मैं कॉलेज मे एडमिशन ले सकूं। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

– धन्यवाद –

दिनांक –

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – रोहित सोनी
कक्षा – 12 वी
रोल नंबर – 22

इसे भी पढ़ें –

Duplicate Marksheet के लिए आवेदन कैसे लिखे?

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

ATM Block करने के लिए आवेदन कैसे लिखे?

TC Application in English Video

FAQ For TC

TC ka Full Form kya hota hai?

TC का फुल फॉर्म Transfer Certificate होता है। इसे हिन्दी मे स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहते हैं।

स्कूल टीसी को हिन्दी मे क्या कहते है ?

स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि मे टीसी ( T.C ) को Transfer Certificate कहते है। और हिंदी में इसे स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहा जाता है।

12 वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

12 वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है हमने उपर बताया है। जिसमें आपको अपने स्कूल का नाम और पता तथा अपनी सारी जानकारी लिखकर स्कूल में जमा कर देना है।

School leaving certificate क्या है?

TC को ही School leaving certificate कहा जाता है।

क्या बिना टीसी के एडमिशन हो सकता है?

आप बिना टीसी के भी एडमिशन करा सकते हैं लेकिन बाद में आपको टीसी जमा करना होगा तो आपका एडमीशन स्थाई रूप से हो पाएगा।

Conclusion

इस प्रकार से आप School se TC lene ke liye application in Hindi लिख सकते हैं। उम्मीद है की अब आप आसानी से TC Application in Hindi लिख सकते हैं। और हिन्दी रीड दुनिया आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इसे भी पढ़ें –

nv-author-image

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से स्नातक किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.