Application for Subject Change in College in Hindi, College Me Subject Change Karne Ke Liye Application, कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
जब कोई Student 12वी पास करने के बाद कॉलेज नें Admission लेना चाहता है तो उसे समझ में नही आता है कि College Me Subject कौन सा सेलेक्ट करें। ऐसे में कोई दूसरा Course सेलेक्ट कर लेते हैं। और फिर बाद में लगता है कि मुझे दूसरा कोर्स या विषय लेना चाहिए था। तो अगर आप भी College Me Subject Change Karne Ke Liye Application लिखना चाहते है तो हम यहाँ पर Application for Subject Change in College in Hindi में शेयर कर रहे हैं।
आप कुछ इस प्रकार से एक आवेदन लिखकर अपने कॉलेज में संबंधित डिपार्टमेंट में जमा कर सकते हैं। आप का सब्जेक्ट चेंज कर दिया जाएगा।
Table of Contents
Application for Subject Change in College in Hindi – कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
कमलॉ स्मृति महाविद्यालय (कॉलेज का नाम)
पड़रा, सीधी (शहर का नाम)
विषय: विषय बदलने के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय,
मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं आपके कॉलेज में अभी BSC (सब्जेक्ट / कोर्स) से एडमिशन लिया है, लेकिन अब मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मुझे Bsc (सब्जेक्ट / कोर्स) की जगह B.Com (नया विषय) विषय लेना चाहिए था।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरी विषय को B.Com (सब्जेक्ट / कोर्स) में बदलने की महान कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
दिनांक: 08.07.2022
प्रार्थी,
रोहित सोनी (अपना नाम),
123456 (कॉलेज रोल नंबर)
93980034XX (मोबाइल नंबर)
Application for Change Course in College
To
The Principal
KMC College
Padra, Sidhi
Subject: Application for Changing Course
Dear Sir,
My name is Rohit Soni. I have just taken admission in your college from BSC (Subject/Stream) but now I feel that I should have taken BCA (New Subject) subject instead of Bsc (Subject/Stream).
So you are requested to kindly change my subject to BCA (Subject / Stream). For this I will be eternally grateful to you.
Thank you
Date : 08/07/20…
Yours Obediently
Name: Rohit Soni
Class: BSC 1st Year
Roll No. 12345
यह भी जानिए –
- School se TC lene ke liye application in hindi – टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – How to write Application for Duplicate Marksheet
- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
FAQ For Course/Subject Change
क्या हम कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद कोर्स चेंज कर सकते हैं?
हाँ बिल्कुल कर सकते हैं इसके लिए आपको संबंधित विभाग को एक आवेदन लिखकर देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप अपने कॉलेज को एडमीशन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
कॉलेज में कोर्स चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
आप उपर दिए गए फार्मेट को देखकर कॉलेज में कोर्स चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
Related Post
- Section Change Application in Hindi | Application for Section Change in School
- Application for Subject Change in School in Hindi, School Me Subject Change Karne Ke Liye Application, स्कूल में सब्जेक्ट चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? | Ladai jhagda hone par police inspector ko application Hindi
- Application for Leave in Hindi | छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- Bank Statement Application in Hindi | Application for Bank Statement in Hindi
- Bank Account Transfer Application in Hindi | Account Transfer Karne Ke Liye Application
Indian Economy 2 poilcal Theory
Subject
Ajay Kumar saini kanpura
Arp