Skip to content

PWD Full Form in Hindi | PWD का फुल फॉर्म क्या है?

(PWD Full Form in Hindi, PWD का फुल फॉर्म क्या है? What is the full form of PWD? PED में कौन कौन से पद होते हैं?)

PWD Full Form in Hindi – PWD का फुल फॉर्म क्या है?

PWD का full form Public Works Department होता है। हिंदी में पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म लोक निर्माण विभाग होता है। PWD भारत सरकार का एक विभाग है, जो कि सड़कों, सरकारी भवनों, पुलों, जल प्रणालियों और अन्य जैसे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण और maintenance से संबंधित है।

PWD Full Form in Hindi | PWD का फुल फॉर्म क्या है?
PWD Full Form in Hindi – PWD का फुल फॉर्म क्या है?

लोक निर्माण विभाग केंद्रीय प्राधिकरण है जो भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी प्रकार के कार्यों को देखता है। प्रत्येक राज्यों के लिए, एक अलग PWD होता है। जैसे कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के लिए एक अलग पीडब्ल्यूडी है।

सभी राज्यों में, लगभग एक ही काम और जिम्मेदारियां होती हैं, जो PWD विभाग द्वारा की जाती है। जैसे कि सरकार द्वारा किए गए सभी सार्वजनिक परियोजनाओं के डिजाइन और निर्माण, सड़कों का निर्माण, विकास, और सड़कों और राजमार्गों पर सुरक्षा, और सुविधाएं, सरकारी भवनों का रखरखाव और पुनर्गठन, आदि।

लोक निर्माण विभाग का क्या कार्य होता है? PWD

लोक निर्माण द्वारा राज्यों में सड़कों एवं पुलों का निर्माण, सुधार तथा रख-रखाव का कार्य कराया जाता है। राज्य सरकार के कतिपय विभागों के अन्तर्गत भवनों के निर्माण तथा उनके अनुरक्षण का दायित्व भी इसी विभाग के ऊपर है।

पीडब्ल्यूडी क्या है? (What is PWD in Hindi)

यह एक सिविल इंजीनियरिंग कोर्स है। दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद PWD (Public Work Department) ऑफिसर बना जा सकता है। PWD Civil Engineering Course को अच्छा कोर्स माना जाता है, इस विभाग में बहुत अच्छी नौकरिया प्राप्त करने का अवसर होता है। तथा PWD Department में इंजीनियरों की सैलरी भी बहुत ज्यादा होती है, और साथ ही उनका भविष्य भी सिक्योर रहता है और यही कारण है कि ज्यादातर से सिविल इंजीनियर के छात्र PWD डिपार्टमेंट में जाना चाहते हैं।

पीडब्ल्यूडी के विभिन्न पोस्ट क्या-क्या है?

  • Engineer in chief
  • Chief Engineer
  • Superintendent Engineer
  • Executive Engineer
  • Assistant Engineer
  • Junior Engineer
  • Director
  • Deputy Director
  • Chief Architect
  • Assistance Architect
  • Assistance Geologist
  • Assistant Research Officer

इन सभी पदों में से PWD में इंजीनियरों का सबसे उच्च पद Engineer in Chief का होता है, उसके बाद Chief Engineer का पद आता है।

ये तो था PWD (Public Works Department) का फुल फॉर्म सरकारी विभाग में। लेकिन PWD के फुल फॉर्म कई और सेक्टर में अलग-अलग होता है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

What is the full form of PWD? PWD के अन्य फुल फॉर्म

PWD Full FormArea
Public Works DepartmentGovernmental
PasswordCyber & Security
Professional Web DesignBusiness
People With DisabilitiesGovernmental
Print Working DirectoryComputing
Present Working DirectoryNetworking
Portuguese Water DogMiscellaneous
Prevailing Wage DeterminationGovernmental
Pro Wrestling DailyWrestling
Path of Working DirectoryComputing
Pulse Width DeviationElectronics
Portland Water DistrictCommunity
Peoria Web DesignBusiness
Philadelphia Water DepartmentMiscellaneous
Persons With DisabilitiesMedical
Pressure While DrillingUnclassified
Performers With DisabilitiesMedical
Public Works DivisionMiscellaneous
People With DisableUnclassified
People with DiabetesMedical
Public Works DatumMiscellaneous
Psych Ward DruggiesUnclassified
Pac West DistributingUnclassified
Please Wait DepartmentMiscellaneous
Paint With DiamondsMiscellaneous
Person With DisabilitiesMedical
Person With DisabilityMedical
Powder What doesMiscellaneous
Power Weighted DensitiesMiscellaneous
Pass With DeviationComputing
Procurement Work DirectiveMiscellaneous
Programmed Warhead DetonationMilitary

यह भी जाने –

OTP full form in hindi | otp kya hai जानिए ओटीपी से जुड़ी सभी जानकारी।

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.