Skip to content

250 हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ और वाक्यों में प्रयोग उदाहरण सहित | Muhavare in Hindi examples

10, 20 या 50 नही पूरे 250 हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ और वाक्यों में प्रयोग उदाहरण सहित | Muhavare in Hindi examples, idioms in Hindi, मुहावरे किसे कहते हैं? मुहावरे के लक्षण और विशेषताएं।

मुहावरे किसे कहते हैं? उदाहरण सहित समझिए।

मुहावरे छोटे-छोटे वाक्यांश होते हैं जिनके प्रयोग से भाषा में सौन्दर्य, प्रभाव, चमत्कार और विलक्षणता आ जाती है। मुहावरा एक वाक्यांश होता है, अतः इसका स्वतंत्र प्रयोग नही होता बल्कि किसी वाक्य के बीच में उपयोग किया जाता है। कुछ मुहावरे के उदाहरण “नाच न जाने आगन टेढ़ा”, “एक अनार सौ बीमार”। यदि मुहावरे के वास्तविक अर्थ का ज्ञान न हो तो इसका इस्तेमाल नही करना चाहिए।

यह भी पढ़े –

मुहावरे के लक्षण और विशेषताएं – Idioms Meaning and Features in Hindi

  • मुहावरा एक वाक्यांश होता है।
  • मुहावरा कभी भी पूर्ण वाक्य नहीं होता।
  • मुहावरा का सामान्य अर्थ ना होकर विशिष्ट अर्थ निकाला जाता है।
  • मुहावरे समाज के रीति-रिवाजो और परम्पराओं के निर्माण में सहायक होते हैं।
  • मुहावरे प्रसंग के अनुरूप अर्थ देते हैं।
  • मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप में ना होकर वाक्य में प्रसंग के अनुसार होता है।
  • मुहावरे के साथ जुड़े शब्द कभी बदले नही जाते हैं।
  • मुहावरे का निर्माण देश, काल तथा समाज के विकास और परिवर्तन के अनुरूप होता है।

मुहावरे का उपयोग करने से पहले इन बातों जान लेना चाहिए-

  • मुहावरे को पढ़कर उसमें छिपे अर्थ को समझना चाहिए।
  • उसी घटना से मिलते हुए मुहावरे को चुनकर इस्तेमाल करना चाहिए।
  • इसका भी ध्यान रखना आवश्यक है कि मुहावरा प्रयोग करने से अनेक रूप ले सकता है, क्योंकि उसमें थोड़ा परिवर्तन हो जाता है।
  • मुहावरे के मूल अर्थ में ही उसका प्रयोग नहीं होता है। बल्कि उस अर्थ का मतलब किसी घटना आदि को संकेत देता है।

हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ और वाक्यों में प्रयोग उदाहरण सहित – Muhavare in Hindi examples

250 हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ और वाक्यों में प्रयोग उदाहरण सहित | Muhavare in Hindi examples
250 हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ और वाक्यों में प्रयोग उदाहरण सहित

नाच न जाने आँगन टेढ़ा मुहावरे का अर्थ (काम नही आने पर बहाना बनाना)
वाक्य में प्रयोग – गीता सब से कहती फिरती है कि वह नृत्य मे माहिर है। जब उसे नृत्य करने के लिए कहा गया तो अपने पैर में मोच बता कर बहाना बना दिया। इसे कहते हैं नाच न जाने आंगन टेढ़ा।

अकल बड़ी या भैंस मुहावरे का अर्थ (शारीरिक शक्ति की अपेक्षा बुद्धि अधिक बड़ी होती है)
वाक्य में प्रयोग – संसार में ऐसे बहुत से काम है जो कि बहुत ही बारीकी से और शांति से किए जाते हैं, जो कि शक्तिशाली लोगों से नहीं हो सकता है। वह केवल बुद्धिमान लोगों से होता है, इसीलिए कहा जाता है कि अकल बड़ी या भैंस।

नौ नगद न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ (नकद का काम उधार से काफी अच्छा होता है)
वाक्य मे प्रयोग – देखो भाई मेरा तो साफ साफ मतलब है, नौ नकद न तेरह उधार तुम्हे कोई वस्तु खरीदनी है तो खरीदो नही तो दूसरी दुकान देखो।

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद मुहावरे का अर्थ (अज्ञानी व्यक्ति गुणवान वस्तु की कदर नही जानता)
वाक्य मे प्रयोग – तुमने कभी पेड़े खाए नही और उसके बारे मे बुरी बुरी बाते कर रहे हो, अरे यह तो वही बात हो गई बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद।

अंक भरना मुहावरे का अर्थ (आलिंगन करना, गले लगना)
वाक्य में प्रयोग – वर्षो बाद घर लौटे बेटे को मां ने देखते ही अंक भर लिए।

ऊँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का अर्थ (दिखावा बहुत अधिक होना लेकिन वास्तव में वस्तु कुछ न होना)
वाक्य में प्रयोग – हमारे तजुर्बे में तो वहाँ अक्सर उँची दुकान फीका पकवान ही ज़्यादा निकलता है।

एक पंथ दो काज मुहावरे का अर्थ (एक कार्य करते समय दूसरा कार्य भी हो जाना है)
वाक्य में प्रयोग – जब मैं कोचिंग के लिए जाउंगा तो राशन का सामन भी लेते आउंगा जिससे एक पंथ दो काज हो जाएगा।

जिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे का अर्थ (शक्तिशाली व्यक्ति से सब डरते हैं)
वाक्य में प्रयोग – वैसे तो कंपनी बहुत सारी नौकरिया निकलती है लेकिन उसी की नियुक्ति होती है जिसकी सिफारिश होती है। क्योंकि जिसकी लाठी उसकी भैंस।

एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ (वस्तु कम व मांग अधिक होना)
वाक्य मे प्रयोग – रोहित कंप्यूटर सीखने के लिए एक कोचिंग सेंटर में गया लेकिन वहां एक ही कंप्यूटर था, और सीखने वाले छात्रों की संख्या अधिक थी यह तो वही बात हो गई एक अनार और सौ बीमार।

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ (अपना मतलब सिद्ध करना)
वाक्य में प्रयोग – मोहित मेरी हिंदी की कॉपी ले गया उसने अपना उल्लू तो सीधा कर लिया, पर मैंने गणित की किताब मांगी तो मना कर दिया।

अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ (बुद्धि भ्रष्ट हो जाना)
वाक्य में प्रयोग – रोहन 20 सामान ₹5 में बेच रहा था, मानो उसकी अक्ल पर पत्थर पड़ गया हो।

अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ (एकमात्र सहारा)
वाक्य में प्रयोग –  रोहित अपने बूढ़े बाप की अंधे की लाठी है।

अंधेरे घर का उजाला मुहावरे का अर्थ (एकमात्र पुत्र)
वाक्य में प्रयोग – रमेश शर्मा जी के अंधेरे घर का उजाला है।

अपने चक्कर आना मुहावरे का अर्थ (विस्मित होना, बात समझ में ना आना)
वाक्य में प्रयोग – पेट्रोल के दाम सुनकर उसकी अक्ल चकरा गई।

अलग-अलग खिचड़ी पकाना मुहावरे का अर्थ (सबसे अलग अलग)
वाक्य में प्रयोग – अनीता और सुनीता दिनभर ना जाने क्या अपनी अलग-अलग खिचड़ी पकाती रहती हैं।

अंगार उगलना मुहावरे का अर्थ (कटु वचन बोलना)
वाक्य में प्रयोग – अमन या तो बोलता नहीं, जब बोलता है तो अंगार उगलता है।

अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ (टालने का प्रयत्न करना)
वाक्य में प्रयोग – मोहित से जब भी शहर जाने को बोलें तो वह अगर मगर करने लगता है।

अंग अंग ढीला हो जाना मुहावरे का अर्थ (थक जाना)
वाक्य में प्रयोग – शाम होते होते सभी का अंग अंग ढीला हो जाता है।

अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ (अपनी प्रशंसा स्वयं करना)
वाक्य में प्रयोग – विनय हमेशा अपने मुंह मियां मिट्ठू बना रहता है।

अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का अर्थ (स्वयं की हानि करना)
वाक्य में प्रयोग – रोहित ने सोते हुए शेर को छेड़कर अपने पैर में कुल्हाड़ी मार ली।

अपना गला फसाना मुहावरे का अर्थ (स्वयं को संकट में डालना)
वाक्य में प्रयोग – मैंने शादी करके अपना गला फंसा लिया है।

अंधे को दिया दिखाना मुहावरे का अर्थ (मूर्ख को उपदेश देना)
वाक्य में प्रयोग – आजकल के बच्चों को नैतिकता की बात बताना अंधे को दिया दिखाना है।

यह भी जानें – 100+ लोकोक्तियाँ और उनके अर्थ

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ (दृढ़ निश्चय से जम जाना)
वाक्य में प्रयोग – सफलता प्राप्त करने के लिए अंगद का पैर होना पड़ता है।

अंगूठा दिखाना मुहावरे का अर्थ है (साफ मना करना)
वाक्य में प्रयोग – अनिल से कॉपी मांगा तो वह अंगूठा दिखा कर भाग गया।

अपना सा मुंह लेकर रहना मुहावरे का अर्थ (असफल होकर लज्जित होना)
वाक्य में प्रयोग – जब वह परीक्षा में फेल हो गया तो अपना सा मुंह लेकर रह गया।

आंखों का तारा होना मुहावरे का अर्थ (अत्यंत प्रिय होना)
वाक्य में प्रयोग – रोहित अपनी मां का आंख का तारा है।

आंख का किरकिरा होना मुहावरे का अर्थ (सदा खटकते रहना)
वाक्य में प्रयोग – अमित की जब से नौकरी लगी है,  वाह सब की आंख का किरकिरा हो गया।

आंखों में पानी ना रहना मुहावरे का अर्थ (बेशर्म हो जाना)
वाक्य में प्रयोग – वह दिन भर गाली बकता रहता है, उसकी आंखों में पानी ही नहीं रहा।

नौ-नौ आंसू रोना मुहावरे का अर्थ (अत्यधिक दुःखी होना)
वाक्य में प्रयोग – पिता की मृत्यु के बाद पुत्र नौ-नौ आंसू रोये।

आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ (क्रोधित होना)
वाक्य में प्रयोग – अमन छोटी-छोटी बात पर भी आपे से बाहर हो जाता है।

आटे दाल का भाव मालूम होना मुहावरे का अर्थ (विषम परिस्थितियों में यथार्थ जान मिलना)
वाक्य में प्रयोग – शादी होने के बाद आटे दाल का भाव मालूम हो जाता है।

आकाश के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ (दुर्लभ वस्तु प्राप्त करना)
वाक्य में प्रयोग – समीर प्रीति से इतना प्यार करता है की उसके लिए आकाश के तारे भी तोड़ सकता है।

आसमान सिर पर उठाना मुहावरे का अर्थ (कोलाहल करना)
वाक्य में प्रयोग – रोहन जब नीतू की गुड़िया लेकर भागा तो नीतू ने आसमान सिर पर उठा लिया।

आकाश से बातें करना मुहावरे का अर्थ (ऊंचा उठाते जाना)
वाक्य में प्रयोग – जब सुमन की पतंग आकाश से बातें करने लगी तो वह बहुत खुश हो गया।

आंखें लाल पीली करना मुहावरे का अर्थ (क्रोध करना)
वाक्य में प्रयोग – आज कल लोगों की मन की ना हो तो वह आंख लाल पीली करने लगते हैं।

आंखें बिछाना मुहावरे का अर्थ (प्यार से स्वागत करना)
वाक्य में प्रयोग – बारातियों का स्वागत करने के लिए लड़की वाले आंख बिछाए हुए बैठे रहते हैं।

आंख का काजल निकालना मुहावरे का अर्थ (ठग लेना)
वाक्य में प्रयोग – चोर इतने फुर्तीले होते हैं की आंख का काजल निकाल लें और पता भी ना चले।

आग में घी डालना मुहावरे का अर्थ (क्रोधित का क्रोध बढ़ाना)
वाक्य में प्रयोग – जब माता जी को सुधीर समझाने लगा तो पिताजी बोले – क्यों आग में घी डालता है?

आकाश पाताल का अंतर मुहावरे का अर्थ (अत्यधिक फर्क होना)
वाक्य में प्रयोग – आशावादी व्यक्ति और निराशावादी व्यक्ति में आकाश पाताल का अंतर होता है।

उड़ती चिड़िया पकड़ना मुहावरे का अर्थ (मन की बात जानना)
वाक्य में प्रयोग – पंडित जी के पास जाओ, उड़ती चिड़िया पकड़ लेते हैं।

कान का कच्चा मुहावरे का अर्थ (अफवाहों पर विश्वास करना)
वाक्य में प्रयोग – गांव के लोग कान के कच्चे होते हैं तभी तो किसी की बात जल्दी मान लेते हैं।

कान में तेल डालना मुहावरे का अर्थ (अनसुनी करना)
वाक्य में प्रयोग – जब रमेश ने सुरेश को बाजार जाने के लिए बोला तो उसने कोई जवाब ही नहीं दिया जैसे कि उसने कान में तेल डाला हो।

चेहरे पर हवाइयां उड़ना मुहावरे का अर्थ (सिट्टी पिट्टी गुम हो जाना)
वाक्य में प्रयोग – जब चोर रंगे हाथों पकड़ा गया तो उसके चेहरे पर हवाइयां उड़ गई।

हाथों के तोते उड़ जाना मुहावरे का अर्थ (होश उड़ना)
वाक्य में प्रयोग – शर्मा जी की बात सुनकर उसके आंखों के तोते उड़ गए।

ना तीन में ना तेरह में मुहावरा का अर्थ (किसी के बीच में ना पड़ना)
वाक्य में प्रयोग – समझदार व्यक्ति ना तीन में न तेरह में फसते हैं।

पहाड़ टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ (मुसीबत आ पड़ना)
वाक्य में प्रयोग – पेट्रोल के दाम बढ़ने से जनता पर पहाड़ टूट पड़ा।

ईद का चांद होना मुहावरे का अर्थ (बहुत दिनों बाद दिखना)
वाक्य में प्रयोग – मोहित को जब से पैसे उधार दिया वह ईद का चांद हो गया।

हाथ कंगन को आरसी क्या? मुहावरे का अर्थ (प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं)
वाक्य में प्रयोग – देश में चारों ओर नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आप चाहें तो अभी और यहीं देख लीजिए। हाथ कंगन को आरसी क्या।

चोली दामन का साथ मुहावरे का अर्थ (घनिष्ट संबंध)
वाक्य में प्रयोग – मीना और सीमा का तो चोली दामन का साथ है।

जी चुराना मुहावरे का अर्थ (कामना न करना, काम से डरना)
वाक्य में प्रयोग – हरिलाल हमेशा काम से जी चुराता है।

कलम तोड़ना मुहावरा का अर्थ (अच्छी रचना करना)
वाक्य में प्रयोग – कभी राम जी जब कविता लिखते हैं, कलम तोड़ देते हैं।

धूल में बाल सफेद करना मुहावरे का अर्थ (अनुभवहीन ज्ञान)
वाक्य में प्रयोग – तुम मेरी बात मानने को तैयार नहीं हो, क्या मैंने धूप में बाल सफेद किए हैं?

बाल बांका न होना मुहावरे का अर्थ (हानि ना होना)
वाक्य में प्रयोग – जिसके सर पर महादेव का हाथ हो उसका बाल भी बांका नहीं होता।

सिर धुनना मुहावरे का अर्थ (पछताना)
वाक्य में प्रयोग – सुरेश अपना सारा पैसा जुए में गवा दिया और अब सिर धुन रहा है।

सिर पर कफन बांधना मुहावरे का अर्थ (मरने से न डरना)
वाक्य में प्रयोग – हमारे देश के वीर सैनिक युद्ध के लिए सिर पर कफन बांध कर चलते हैं।

आंखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ (धोखा देना)
वाक्य में प्रयोग – आजकल हर कोई आंखों में धूल झोंक कर चला जाता है।

कान खड़े करना करना मुहावरे का अर्थ (सतर्क रहना)
वाक्य में प्रयोग – यदि आपको सड़क पर सुरक्षित रहना है तो आपको कान खड़े रखना चाहिए।

नाकों चने चबाना मुहावरे का अर्थ (तंग करना)
वाक्य में प्रयोग – आजकल के बच्चे मां बाप को नाकों चने चबा देते हैं।

मुंह की खाना मुहावरे का अर्थ (पराजित होना)
वाक्य में प्रयोग – पाकिस्तान को भारत से मुंह की खानी पड़ी।

दांत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ (हरा देना)
वाक्य में प्रयोग – भारतीय सैनिकों ने युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए।

छाती पर मूंग दलना मुहावरे का अर्थ (जानबूझकर तंग करना)
वाक्य में प्रयोग – सरल स्वभाव के लोगों की छाती पर लोग मूंग दलते हैं।

छाती पर सांप लोटना मुहावरे का अर्थ (ईर्ष्या करना)
वाक्य में प्रयोग – पड़ोसी की पदोन्नति को देखकर उसकी छाती पर सांप लोट गया।

पेट में चूहे दौड़ना मुहावरे का अर्थ (भूख लगना)
वाक्य में प्रयोग – रोहन सुबह से कुछ नहीं खाया तो उसके पेट में चूहा दौड़ने लगा।

हथेली पर सरसों उगाना मुहावरे का अर्थ (जल्दी करना)
वाक्य में प्रयोग – रहीम वहां पर जाकर बैठो, हथेली पर सरसों उगाने से कोई फायदा नहीं।

हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ (विवाह संपन्न करना)
वाक्य में प्रयोग – बेटी की उम्र हो जाने पर लोग कहने लगे अब इसके हाथ पीले कर देना चाहिए।

हाथ धोकर पीछे पड़ना मुहावरे का अर्थ (बुरी तरह पीछे लगना)
वाक्य में प्रयोग – कुछ लोगों की आदत होती है कि वह दूसरों के काम में हाथ धोकर पीछे पड़ जाते हैं।

होम करते हाथ जलाना मुहावरे का अर्थ (अच्छे काम में बदनामी)
वाक्य में प्रयोग – अच्छाई एक ऐसा कार्य है जिसमें होम करते हाथ जलने की संभावना बनी रहती है।

मुट्ठी गर्म करना मुहावरे का अर्थ (भेंट देना)
वाक्य में प्रयोग – आजकल मुट्ठी गर्म किए बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है।

टेढ़ी उंगली से घी निकालना मुहावरे का अर्थ (बलपूर्वक काम निकालना)
वाक्य में प्रयोग – मोहन से काम करवाना मतलब टेढ़ी उंगली से घी निकालना है।

पांचों अंगुलियां घी में मुहावरे का अर्थ (सब प्रकार से सुख)
वाक्य में प्रयोग – लॉटरी निकलने के बाद सुरेश की पांचों अंगुलियां घी में हैं।

कमर टूटना मुहावरा का अर्थ (थक जाना)
वाक्य में प्रयोग – मजदूरों की काम करते-करते कमर टूट जाती है।

फूंक फूंक पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ (सावधानी से चलना)
वाक्य में प्रयोग – यदि आपको व्यापार में आगे बढ़ना है तो फूंक-फूंक कर कदम रखना पड़ेगा।

आंख लगना मुहावरे का अर्थ (झपकी आना)
वाक्य में प्रयोग – अंकित जब भी पढ़ाई करने बैठता है, तो उसकी आंख लग जाती है।

आंखों से गिर जाना मुहावरे का अर्थ (सम्मान खो देना)
वाक्य में प्रयोग – कुछ लोग अत्यधिक लालच के कारण लोगों की आंखों से गिर जाते हैं।

आग लगाना मुहावरा का अर्थ (भड़काना)
वाक्य में प्रयोग – कुछ लोगों की आदत आग लगाकर तमाशा देखने की होती है।

आंसू पीना मुहावरे का अर्थ (दु:ख में विवशता का अनुभव करना)
वाक्य में प्रयोग – पुत्र की मृत्यु के बाद पिता को आंसू पीकर मौन रहना पड़ा।

आंसू पोछना मुहावरे का अर्थ (धीरज देना)
वाक्य में प्रयोग – हमारा कर्तव्य है कि दु:ख पड़ने पर सदैव दूसरों के आंसू पहुंचने का प्रयास करें।

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ (विश्वासघाती)
वाक्य में प्रयोग – कलयुग में सभी क्षेत्र में आस्तीन के सांप विद्यमान हैं, इसलिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए।

आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ (क्रोधित होना)
वाक्य में प्रयोग – जब रोहन ने अमन की बाइक गिरा दी तो वह आग बबूला हो उठा।

उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का अर्थ (विपरीत काम करना)
वाक्य में प्रयोग – हमें पता है कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, फिर भी हम उल्टी गंगा बहाते हैं।

उल्लू बनाना मुहावरे का अर्थ (मूर्ख बनाना)
वाक्य में प्रयोग – व्यापार में ग्राहकों को उल्लू बनाना ठीक नहीं होता।

एक आंख से देखना मुहावरे का अर्थ (समदर्शी)
वाक्य में प्रयोग – प्रत्येक माता-पिता को पुत्र एवं पुत्री को एक आंख से देखना चाहिए।

एक लाठी से हाकना मुहावरे का अर्थ (अच्छे बुरे का अंतर ना करना)
वाक्य में प्रयोग – सज्जन एवं दुर्जन को एक लाठी से हाथ ना ठीक नहीं है।

कचूमर निकालना मुहावरे का अर्थ (अत्यधिक पिटाई करना)
वाक्य में प्रयोग – आपसी विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे की कचूमर निकाल दी।

मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग – 100 idioms in Hindi with examples

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ (पोल खोलना)
वाक्य में प्रयोग – अपराधी पकड़े जाने पर अपना सारा कच्चा चिट्ठा खोल दिया।

कदम चूमना मुहावरे का अर्थ (खुशामद करना)
वाक्य में प्रयोग – पदोन्नत के लिए लोग अपने बॉस के कदम चूमते हैं।

कलेजा जलना मुहावरे का अर्थ (असंतोष से दुःख होना)
वाक्य में प्रयोग – दूसरों की उन्नति देखकर अपना कलेजा जलाना मूर्खता है।

कलेजा फटना मुहावरे का अर्थ (दुःखी होना)
वाक्य में प्रयोग – पति की मृत्यु के बाद मीना का कलेजा फट गया।

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ (दुःख में धैर्य रखना)
वाक्य में प्रयोग – पिता की मृत्यु के बाद बेटे को कलेजे पर पत्थर रखना पड़ता है।

कान कतरना मुहावरे का अर्थ (किसी से बढ़कर काम दिखाना)
वाक्य में प्रयोग – सोहन तैरने में इतना माहिर है कि वह अच्छे अच्छों के कान कतरता है।

कान भरना मुहावरे का अर्थ (चुगली करना)
वाक्य में प्रयोग – पड़ोसियों के कान भरना उसकी पुरानी आदत है।

कानाफूसी करना मुहावरे का अर्थ (आपस में चुपचाप सलाह करना)
वाक्य में प्रयोग – विवाह में व्यवधान आने पर मोहित ने अपने संबंधियों से कानाफूसी करना शुरू कर दिया।

कानो कान खबर ना लगना मुहावरे का अर्थ (पता ना लग पाना)
वाक्य में प्रयोग – सोहन विदेश जा रहा था, इसकी किसी को कानों कान खबर ना थी।

कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ (तनिक भी प्रभाव ना पड़ना)
वाक्य में प्रयोग – पिता ने रोहन को कहा मैं इतनी देर से तुम्हें बुला रहा हूं, पर तुम्हारे कान पर जूं नहीं रेंगती।

कुत्ते की मौत मरना मुहावरे का अर्थ (बुरी मौत मरना)
वाक्य में प्रयोग – खतरनाक डाकू पुलिस के हाथों कुत्ते की मौत मारा गया।

कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ (स्पष्ट मना कर देना)
वाक्य में प्रयोग – विपत्ति पड़ने पर किसी को कोरा जवाब देना अच्छी बात नहीं है।

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ (दिन-रात परिश्रम करना)
वाक्य में प्रयोग – प्राइवेट नौकरी में कोल्हू के बैल की तरह पिले रहना पड़ता है फिर भी कुछ नहीं मिलता।

कौड़ी का ना पूछना मुहावरे का अर्थ (तनिक भी सम्मान ना करना)
वाक्य में प्रयोग – आजकल के बच्चे बुजुर्गों को कौड़ी का भी नहीं पूछते हैं।

कौड़ी कौड़ी को मोहताज होना मुहावरे का अर्थ (अत्यधिक गरीब होना)
वाक्य में प्रयोग – अमन के घर में जब से चोरी हो गई तो वह कौड़ी कौड़ी को मोहताज हो गया।

खाने को दौड़ना मुहावरे का अर्थ (क्रोध करना)
वाक्य में प्रयोग – सुरेश ने अपने पड़ोसी से कहा तुम व्यर्थ ही खाने को दौड़ रहे हो। मैंने ऐसा क्या गलत कह दिया?

खून खोलना मुहावरे का अर्थ (अत्यधिक क्रोधित होना)
वाक्य में प्रयोग – रोहन ने मोहन की प्रिय वस्तु गिरा कर तोड़ दी, इससे मोहन का खून खौल गया।

ख्याली पुलाव पकाना मुहावरे का अर्थ (मन ही मन कल्पना करना)
वाक्य में प्रयोग – सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। केवल खयाली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता।

गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ (थोड़े में बहुत कहना)
वाक्य में प्रयोग – बिहारी ने अपने दोहों में गागर में सागर भर दिया।

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ (बकवास करना)
वाक्य में प्रयोग – काम करने से पैसा मिलेगा, गाल बजाने से नहीं।

गाल फुलाना मुहावरे का अर्थ (गुस्से में चुप होना)
वाक्य में प्रयोग – सोहन को कुछ काम करने को कहा जाए तो वह गाल बुला लेता है।

गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ (दर्शन दुर्लभ होना)
वाक्य में प्रयोग – आज के युग में ईमानदार व्यक्ति गूलर के फूल हो गए हैं।

गुड़ गोबर होना मुहावरे का अर्थ (बना बनाया काम बिगाड़ देना)
वाक्य में प्रयोग – कार्य पूरा होने से पहले ही सुरेश ने सब गुड गोबर कर दिया।

गोलमाल करना मुहावरे का अर्थ (घपला करना)
वाक्य में प्रयोग – आजकल के सभी छोटे बड़े अधिकारी हर काम में गोलमाल करते हैं।

गुल खिलाना मुहावरे का अर्थ (कुछ नया एवं निंदनीय कार्य करना)
वाक्य में प्रयोग – रोहन हमेशा कोई ना कोई गुल खिलाता रहता है।

घर फूंक तमाशा देखना मुहावरे का अर्थ (अपनी परिस्थिति से अधिक व्यय करना)
वाक्य में प्रयोग – घर फूंक तमाशा देखने वाले व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं होते।

घाव पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ है (दुःख में और दुःखी करना)
वाक्य में प्रयोग – रोहन के घर पर चोरी होने के बाद सेठ अपने पैसे मांगने लगा। इस पर रोहन ने कहा घांव पर नमक क्यों छोड़ा करते हो?

घास खोदना मुहावरे का अर्थ (व्यर्थ समय गंवाना)
वाक्य में प्रयोग – परीक्षा में फेल हो जाने पर रोहन के पिता बोले क्या तुम साल भर घास खोद रहे थे?

चंपत हो जाना मुहावरे का अर्थ (गायब हो जाना)
वाक्य में प्रयोग – पुलिस को आते देख कर सारे चोर वहां से चंपत हो गए।

चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ (किसी बात का असर ना होना)
वाक्य में प्रयोग – शरद को कितना ही समझाओ लेकिन वह तो चिकना घड़ा हो गया है, कोई बात ही नहीं सुनता।

चिकनी चुपड़ी बातें करना मुहावरे का अर्थ है (बनावटी प्रेम दिखाना)
वाक्य में प्रयोग – लोग अपना काम निकालने के लिए चिकनी चुपड़ी बातें करते हैं।

चुल्लू भर पानी में डूब मरना मुहावरे का अर्थ (अत्यंत लज्जित होना)
वाक्य में प्रयोग – परीक्षा में बार-बार फेल होने पर पिता ने पुत्र से कहा तुम चुल्लू भर पानी में डूब मरो।

चेहरे का रंग उतारना मुहावरे का अर्थ (निराशा का अनुभव होना)
वाक्य में प्रयोग – चोरी पकड़े जाने पर मुकेश के चेहरे का रंग उतर गया।

चैन की बंसी बजाना मुहावरे का अर्थ बताओ (सुख पूर्वक रहना)
वाक्य में प्रयोग – नौकरी में पदोन्नति मिलने के बाद सुरेश जैन की बंसी बजा रहा है।

छक्के छूटना मुहावरे का अर्थ (पराजित होना)
वाक्य में प्रयोग – भारतीय सैनिकों के समक्ष पाकिस्तान की सेना के छक्के छूट गए।

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ (हराना)
वाक्य में प्रयोग – भारत के वीर सेनानियों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए।

छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ (अत्यधिक परेशानी का अनुभव करना)
वाक्य में प्रयोग – कोरोनावायरस ने लोगों को छठी का दूध याद दिला दिया।

छोटा मुंह बड़ी बात मुहावरे का अर्थ (सीमा से अधिक कहना)
वाक्य में प्रयोग – गरीब द्वारा महंगी कार खरीदने की बात सुनकर लोग कहने लगे छोटे मुंह बड़ी बात मत करो।

छापा मारना मुहावरे का अर्थ छिपकर आक्रमण करना)
वाक्य में प्रयोग – इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारी बड़े-बड़े लोगों के घर में छापे मारना शुरू कर दिया।

जवान में लगाम रखना मुहावरे का अर्थ (संभल कर बात करना)
वाक्य में प्रयोग – हमेशा बड़ों के समक्ष जवान में लगाम रख कर बात करनी चाहिए।

जवान चलना मुहावरे का अर्थ (जरूरत से ज्यादा बोलना)
वाक्य में प्रयोग – लोगों के हाथ से ज्यादा जवान चलती है। इसीलिए काम नहीं होता।

जमीन आसमान एक करना मुहावरे का अर्थ (सीमा से अधिक कर गुजरना)
वाक्य में प्रयोग – परीक्षा के समय में विद्यार्थी जमीन आसमान एक कर देते हैं।

जमीन पर पांव न रखना मुहावरे का अर्थ (अभिमान करना)
वाक्य में प्रयोग – रमेश के पांव जमीन पर नहीं पड़ रहे जब से वह अचानक बहुत धन प्राप्त कर लिया है।

जली कटी सुनाना मुहावरे का अर्थ (भली-बुरी कहना)
वाक्य में प्रयोग – बहू के अच्छा खाना ना बनाने पर सास ने जली कटी सुनाना प्रारंभ कर दिया।

जड़ खोदना मुहावरे का अर्थ (समूल नष्ट करना)
वाक्य में प्रयोग – चाणक्य ने अपनी कूटनीति से नंद वंश की जड़ें खोद डाली।

जड़ तक पहुंचना मुहावरे का अर्थ (कारण का पता लगा लेना)
वाक्यांश में प्रयोग – हमें बात की जड़ तक पहुंचे बिना किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए।

जहर बोना मुहावरे का अर्थ (दूसरे के लिए संकट उत्पन्न करना)
वाक्य में प्रयोग – कुछ लोगों का स्वभाव जहर बोने जैसा होता है। हमेशा दूसरों को कष्ट पहुंचाते रहते हैं।

जहर उगलना मुहावरे का अर्थ (उग्र बातें करना)
वाक्यों में प्रयोग – रमेश से कुछ पूछो तो वह हमेशा जहर उगलने लगता है।

जहर का घूंट पीना मुहावरे का अर्थ (क्रोध रोके रहना)
वाक्यांश में प्रयोग – निर्बल व्यक्ति शक्तिशाली व्यक्ति के सामने जहर के घूंट पीकर रह गया।

जान पर खेलना मुहावरे का अर्थ (जोखिम का काम करना)
वाक्य में प्रयोग – रोहित ने अपनी जान पर खेलकर नदी में डूबते बच्चे की जान बचाई।

जान में जान आना मुहावरे का अर्थ (भय टल जाना)
वाक्य में प्रयोग – भूकंप रुकने के बाद लोगों की जान में जान आ गई।

जान के लाले पड़ना मुहावरे का अर्थ (संकट पढ़ना)
वाक्य में प्रयोग – कोरोना महामारी के चलते जान के लाले पड़ गए।

आपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ (क्रोध में होश खो बैठना)
वाक्य में प्रयोग – छोटी-छोटी बातों को लेकर आपे से बाहर होना अच्छी बात नहीं है, मोहन जी।

जी हल्का होना मुहावरे का अर्थ (शांति प्राप्त हो)
वाक्य में प्रयोग – मां का जी हल्का हो गया अपने पुत्र को रोगमुक्त देखकर।

जीती बाजी हारना मुहावरे का अर्थ (काम बनते बनते बिगड़ जाना)
वाक्य में प्रयोग – रमेश की एक गलती के कारण वाह जीती बाजी हार गया।

झांसा देना मुहावरे का अर्थ (धोखा देना)
वाक्य में प्रयोग – लुटेरे व्यापारी को झांसा देकर लाखों के सामान लूट ले गए।

टस से मस ना होना मुहावरे का अर्थ (अड़े रहना)
वाक्य में प्रयोग – विभीषण के लाख समझाने के बावजूद भी रावण टस से मस नही हुआ।

टांग अड़ाना मुहावरे का अर्थ (बाधा डालना)
वाक्य में प्रयोग – हमें बड़े लोगों के बीच में अपना टांग अड़ाना ठीक नहीं है।

टांग पसार कर सोना मुहावरा का अर्थ (निश्चिंत होना)
वाक्य में प्रयोग – विवाह संपन्न होने पर माता-पिता टांग पसार कर सोते हैं।

टोपी उछालना मुहावरे का अर्थ (अपमान करना)
वाक्य में प्रयोग – बारात को लौटा कर वर पक्ष ने कन्या के पिता की टोपी उछाल कर अच्छा नहीं किया।

ठोकना बजाना मुहावरा का अर्थ (पूर्णतः है परख के देखना)
वाक्य में प्रयोग – किसी भी सामान को हमेशा ठोक बजा कर ही लेना चाहिए।

डींग हांकना मुहावरे का अर्थ (झूठी शेखी बघारना)
वाक्य में प्रयोग – कुछ लोगों की आदत व्यर्थ में ही डींग हांकने की होती है।

ढिंढोरा पीटना मुहावरे का अर्थ (व्यर्थ प्रचार करना)
वाक्य में प्रयोग – रोहन नौकरी मिलने से पहले की ढिंढोरा पीटना प्रारंभ कर दिया कि वह एक उच्च अधिकारी बन गया है।

ढोल में पोल होना मुहावरे का अर्थ (सारहीन सिद्ध होना)
वाक्य में प्रयोग – आजकल के नेताओं के कथन ढोल में पोल सिद्ध होते हैं।

ढाल बनना मुहावरे का अर्थ (सहारा बनना)
वाक्य में प्रयोग – पत्नी के लिए पति ढाल के समान होता है।

ढ़ील देना मुहावरे का अर्थ (छूट देना)
वाक्य में प्रयोग – माता-पिता द्वारा बच्चों को अधिक ढील देने से वे बिगड़ जाते हैं।

तलवे चाटना मुहावरा का अर्थ (खुशामद करना)
वाक्य में प्रयोग – बहुत से लोग दूसरों के तलवे चाट कर अपना काम निकाल लेते हैं।

तारे गिनना मुहावरे का अर्थ (नींद ना आना)
वाक्यांश में प्रयोग – राम के बिरह में सीता जी तारे गिन-गिन कर अपना समय व्यतीत करती थीं।

तिल का ताड़ बनाना मुहावरे का अर्थ (छोटी बात को बढ़ा चढ़ा कर कहना)
वाक्यांश में प्रयोग – आजकल की लड़ाईयों का मुख्य कारण तिल का ताड़ बनाना है।

तिलांजलि देना मुहावरे का अर्थ (पूरी तरह त्याग देना)
वाक्य में प्रयोग – यदि जीवन में सफल होना है तो आलस्य को तिलांजलि देना आवश्यक है।

तितर बितर होना मुहावरे का अर्थ (अलग-अलग होना)
वाक्य में प्रयोग – पिता की मृत्यु के बाद चारों पुत्र तितर-बितर हो गए।

तीन तेरह होना मुहावरे का अर्थ (तितर बितर होना)
वाक्य में प्रयोग – पिता की मृत्यु के उपरांत परिवार तीन तेरह हो गया।

थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ (बात कह कर मुकर जाना)
वाक्य में प्रयोग – पाकिस्तानी शासकों का स्वभाव कर चाटने जैसा है।

दम मारना मुहावरे का अर्थ (थोड़ा विश्राम करना)
वाक्य में प्रयोग – परीक्षा समाप्त होने के उपरांत ही छात्रों को दम मारने की फुर्सत मिली।

माथा ठनकना मुहावरे का अर्थ (पहले से ही विपरीत बात होने की आशंका)
वाक्यों में प्रयोग – काम शुरू करने से पहले माथा ठनकाना निराशावादी लोगों की निशानी है।

भाग्य टूटना मुहावरे का अर्थ (दुर्भाग्य का आना)
वाक्य में प्रयोग – एकमात्र पुत्र का निधन होने पर उसकी मां के भाग्य ही फूट गए।

नमक हलाली करना मुहावरे का अर्थ (इमानदारी बरतना)
वाक्य में प्रयोग – वफादारी सेवक नमक हलाली करके अपनी वफादारी का परिचय देते हैं।

बाल बाल बचना मुहावरे का अर्थ क्या है?
(परेशानी आने से बचना)
वाक्य में प्रयोग – रोहन ट्रक की चपेट में आने पर भी मौत से बाल-बाल बच गया।

नाक भौं सिकोड़ना मुहावरे का अर्थ (प्रसन्नता प्रकट करना)
वाक्य में प्रयोग – छोटी छोटी सी बात पर नाक भौं सिकोड़ना ठीक नहीं।

दांतो तले उंगली दबाना मुहावरे का अर्थ है (चकित होना)
वाक्य में प्रयोग – ताजमहल के सौंदर्य को देखकर विदेशी लोग दांतों तले उंगली दबाते हैं।

अंगुली उठाना मुहावरे का अर्थ है (दोषारोपण करना)
वाक्य में प्रयोग – बिना सोचे समझे दूसरों पर अंगुली उठाना उचित नहीं है।

एड़ी चोटी का पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ (भरपूर परिश्रम करना)
वाक्य में प्रयोग – खिलाड़ी खेल जीतने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक करके ही दम लेते हैं।

गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का मतलब (बीती बातें याद करना)
वाक्य में प्रयोग – गड़े मुर्दे उखाड़ना समय की बर्बादी है।

अंधेर मचाना मुहावरा का अर्थ (खुला अन्याय करना)
वाक्य में प्रयोग – आतंकवादियों ने अंधेर मचा रखी है।

कलेजा मुंह को आना मुहावरे का अर्थ (अत्यधिक दुःखी होना)
वाक्य में प्रयोग – पुत्र श्रवण कुमार की मृत्यु का समाचार सुनकर उनके मां-बाप का कलेजा मुंह को आ गया।

कलेजे पर हाथ रखना मुहावरा का अर्थ (अपने आप विचार करना)
वाक्य में प्रयोग – विपत्ति पड़ने पर रमेश ने सुरेश से कहा कि तुम अपने कलेजे पर हाथ रख कर देखो तब पता चलेगा।

पंख लगना मुहावरे का अर्थ (गर्व अनुभव करना)
वाक्य में प्रयोग – लॉटरी निकल आने पर सुधीर के मानो पंख लग गए हैं।

FAQ मुहावरे इन हिंदी

नाच न जाने आँगन टेढ़ा कहावत का क्या अर्थ है?

अपनी असफलताओं को स्वीकार न करके उसका दोष दूसरों पर डालना है।

अकल बड़ी या भैंस मुहावरे का अर्थ क्या है?

शारीरिक शक्ति की अपेक्षा बुद्धि अधिक बड़ी होती है। क्योंकि बुद्धि के इस्तेमाल से हाथी को भी बस में किया जा सकता है।

काला अक्षर भैंस बराबर का मतलब क्या होता है?

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ होता है – बिल्कुल अनपढ़, या निरा मूर्ख व्यक्ति।

यह भी पढ़े –

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

1 thought on “250 हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ और वाक्यों में प्रयोग उदाहरण सहित | Muhavare in Hindi examples”

  1. 100 USDT almak icin kaydolun.

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.