आप सभी लोग बीमार पड़ने पर स्वस्थ्य होने के लिए टेबलेट (गोलियाँ) का तो जरूर इस्तेमाल किया होगा। क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ टेबलेट में बीचो बीच एक सीधी लाइन खीची होती है। इसे देखकर अक्सर मन में ये सवाल आता है कि आखिर क्यों दवाइयों की टेबलेट पर एक सीधी लाइन क्यों खीची होती है?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हिन्दी रीड दुनिया ब्लॉग पर, यहाँ पर आपको दुनिया भर की ढेरों रोचक बातें, हेल्थ से संबंधित जानकारी और टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित जानकारिया प्राप्त होगी। तो चलिए बढ़ते है आज के टॉपिक की ओर-
टेबलेट पर एक सीधी लाइन खीचने का क्या कारण है?
किसी भी टेबलेट में सीधी लाइन इसलिए खींची होती है ताकि जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से दो बराबर हिस्सों में तोड़ी जा सके। सभी टेबलेट की power अलग अलग होती है और मरीज़ के उम्र के हिसाब से ही दवाई की मात्रा दी जाती है। ऐसे में अगर किसी टेबलेट की पॉवर 500 mg है और उसे किसी छोटे बच्चे को देना है या फिर दो बार में खाना है तो आसानी से दो टुकड़े किये जा सकते है। चूकि टेबलेट में लाइन खींची होती है इसलिए दोनो टुकड़े बराबर मात्रा में ही टूटते हैं।
तो अब आप जान गए होगें कि टेवलेट पर लाइन क्यों होती है? अगर इसके बारे में कुछ और जानना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
और भी जानें
- चमगादड़ उल्टा क्यों लटकता है?
- बर्फ पानी में क्यों तैरता है डूबता क्यों नही?
- टेस्टर से बिजली चेक करने पर हमें करेंट क्यों नही लगता?
- करेंट लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है?
- पंखा चलते चलते गंदा क्यों हो जाता है?

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से स्नातक किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी मिल सके।