Skip to content

बर्फ पानी में क्यों तैरता है, डूबता क्यों नहीं? | Barf pani me kyu tairta hai

बर्फ पानी में क्यों तैरता है, डूबता क्यों नहीं? Barf pani me kyu tairta hai, और बर्फ का कितना भाग पानी में डूबा रहता है?

दोस्तों क्या आप जानते हैं? बर्फ पानी में क्यों तैरता है? जबकि सभी पदार्थ पानी में डूब जाते हैं। सिर्फ बर्फ ही एक ऐसा ठोस पदार्थ है जो पानी में डूबता नही बल्कि तैरता रहता है। और अगर आप गौर करे तो पाएगें की पानी से बना ठोस बर्फ पानी में नही डूबता। लेकिन इसके अलावा जितने  भी ठोस पदार्थ है नही तैरते जैसे पिघले हुए लोहा में ठोस लोहा डूब जाता है, और ठोस एल्यूमीनियम तरल एल्यूमीनियम में डूब जाता है। तो दोस्तों आपको इस सबाल का जबाब यहाँ पर मिलेगा।

बर्फ पानी में क्यों तैरता है? Barf pani me kyu tairta hai

बर्फ पानी में क्यों तैरता है
बर्फ पानी में क्यों तैरता है

दरसल बर्फ पानी में इसलिए तैरता है क्योंकि बर्फ का वजन पानी के वजन से कम होता है। और कोई भी ठोस पदार्थ पानी में तैरेगा या नही इस बात पर निर्भर करता है कि उसका घनत्व कैसा है। अगर पानी के घनत्व से ठोस पदार्थ का घनत्व ज्यादा है तो वह डूब जाएगा। वैसे सभी ठोस पदार्थ का घनत्व तरल से ज्यादा होता है। लेकिन बर्फ का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है जिस कारण यह पानी में तैरता रहता है।

जब कोई भी तरल पदार्थ ठोस रूप में बदलता है तो उसका आयतन घट जाता है जिससे वह भारी हो जाता है। जैसे लोहा, एल्यूमीनियम आदि जितने भी है वो ठोस होने पर आकार में कम और वजन में ज्यादा हो जाते हैं जबकि मात्र बर्फ ही ऐसा ठोस पदार्थ है जो तरल रूप से ठोस में बदलने पर उसका आयतन/आकार बढ़ जाता है और वजन में कम हो जाता है। इसलिए यह पानी में नही डूबता।

बर्फ की संरचना समझिए

जब पनी ठंडा होकर ठोस अवस्था में बदलता है तो इस स्थिति में हाइड्रोजन आयन, आक्सीजन आयन को दूर रखने के लिए अपनी खास स्थिति (जिसे हाइड्रोजन बांड कहलाता है) बना लेते हैं जिससे अणु ज्यादा पास नहीं आ पाते हैं। इससे बर्फ तो ठोस अवस्था में आ जाता है लेकिन उसका वजन पानी को मुकाबले हमेशा कम ही रहता है। और केवल पानी के साथ ही ऐसा होता है किसी और पदार्थ के साथ ऐसा नही होता है।

बर्फ का कितना भाग पानी में डूबा रहता है?

औसतन, जल में बर्फ का केवल 1/10 भाग ही जल की सतह के बाहर रहता है। जल की तुलना में बर्फ का घनत्व थोड़ा कम होता है, इसलिए हम बर्फ को पानी के ऊपर तैरते हुए देखते हैं।

यह भी जानें 👇👇

चमगादड़ उल्टा क्यों लटकते हैं?

 करंट लगने पर इंसान की मौत क्यों हो जाती है?

 छिपकली दीवारो गिरती क्यों नही है?

 

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

1 thought on “बर्फ पानी में क्यों तैरता है, डूबता क्यों नहीं? | Barf pani me kyu tairta hai”

  1. This is the right blog for anyone who wants to find out about this topic. You realize so much its almost hard to argue with you (not that I actually would want?HaHa). You definitely put a new spin on a topic thats been written about for years. Great stuff, just great!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.