Skip to content

30 Indian Musical Instruments Names with Pictures | म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट कौन कौन से हैं?

Indian Musical Instruments Names in Hindi with pictures, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट कौन कौन से हैं? वाद्य यंत्रों के नाम चित्र सहित, मुंह से बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र, तार वाले वाद्य यंत्र के नाम

इस पोस्ट में हम जानेंगे 30 Indian Musical Instruments Names with Pictures यदि आप म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के नाम जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट काफी हेल्प फुल रहेगी क्योंकि यहाँ पर आपको म्युजिक में प्रयोग होने वाले सभी फेमस वाद्य यंत्रो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में उनके फोटो के साथ लिस्ट में दिए गए है। जिससे पहचानने में काफी आसानी होगी।

Indian Musical Instruments Names in Hindi and English with Pictures – म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट कौन कौन से हैं उनके नाम?

30 Indian Musical Instruments Names with Pictures , म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट कौन कौन से हैं?
30 Indian Musical Instruments Names with Pictures , म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट कौन कौन से हैं?
क्र.सं.Musical Instruments Names in EnglishMusical Instruments Names in HindiPictures
1.Bugle (ब्यूगल)बिगुल, तुरही/ करनाई Bugle
2.Bell (बेल)घंटी, घंटा Bell
3.Harp (हॉप)वीणा, वीन Harp
4.Cymbal (सेम्बल)झांझ, मजीरा, करताल Cymbal
5.Tambourine (टम्बरिन)चंग, खञ्जरी Tambourine
6.Drum (ड्रम)ढोल, नगाड़ा, मृदंग Drum
7.Tom-Tom (टमटम)ढोलक, ढोलकी TomTom
8.Piano (पियानो)पियानो, पियानो बाजा Piano
9.Flute (फ्लूट)बांसुरी, बंशी, मुरली Flute
10.Violin (वायलिन)सारंगी, बेला Violin
11.Bagpipe (बैगपाइप)मशक बाजा Bagpipe
12.Clarinet (क्लरिनेट)शहनाई Clarinet
13.Whistle (व्हिसल)सीटी Whistle
14.Harmonium (हारमोनियम)हारमोनियम, हरमोनियम बाजा Harmonium
15.Jew”S Harp (जेव एस हॉप)मरचंग, यहूदी सारंगी JewS Harp min
16.Guitar (गिटार)गिटार, सारंगी Guitar
17.Pelletdrum (पैलेटड्रम)डुगडुगी, डमरू Drumet
18.Tabor (टैबा)तबला Tabor
19.Clarion (कलैरिअन)बिगुल Clarion
20.Banjo (बैंजो)बैंजो Banjo
21.Mouth-Organ (माउथ ऑर्गन)बीन-बाजा Mouth Organ
22.Conch (कौंच)शंख Conch
23.Sarod (सरोड)सरोद Sarod
24.Sitar (सितार)सितार Sitar
25.Accordion (अकॉर्डियन)अकॉर्डियन Accordion
26.keyboard (कीबोर्ड)कीबोर्ड keyboard instrument
27.Maracas (मराकास)मराकास, खनझनी Maracas
28.Tuba (टुबा)टुबा Tuba
29.Bassoon (बैसून)अलगोजा Bassoon
30.Saxophone (सैक्सोफोन)सैक्सोफोन 

30 Musical Instruments Names in Hindi with Pictures

मुंह से बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र कौन कौन से हैं?

ऐसे वाद्य यंत्र जिन्हें मुंह से फूंक मार कर बजाया जाता है उनके नाम नीचे दिए गए हैं।

  • बाँसुरी
  • अलगोजा
  • शहनाई
  • पूंगी
  • भूंगल
  • बिगुल
  • सिंगी
  • शंख

तार वाले वाद्य यंत्र के नाम

ऐसे यंत्र जिनमें तार के द्वारा संगीत की ध्वनि निकाली जाती है तार वाले वाद्य यंत्र कहे जाते हैं जिनके नाम नीचे हैं –

  • वीणा
  • सरोद
  • सारंगी
  • गिटार
  • सितार

Musicale instruments (वाद्य यंत्र) क्या है?

एक वाद्य यंत्र (Musicale instruments) एक संगीत की ध्वनि निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है। अतः कोई भी ऐसी चीज जो ध्वनि पैदा करती है वह वाद्य यंत्र कही जा सकती है। संगीत में सात सुर होते हैं जिनके नाम षड्ज, ऋषभ, गांधार, मध्यम, पंचम, धैवत व निषाद है। इनको ही संक्षिप्त रूप में सा, रे ग, म, प, ध नि कहा जाता हैं। इसी 7 सुरों से पूरे संगीत की ध्वनि निकाली जाती है।

FAQ

Q: म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans.  म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को हिंदी में वाद्य यंत्र कहते हैं।

Q: 10 वाद्य यंत्रों के नाम

Ans:
1. ढोलक – Tom-Tom
2. पियानो – Piano
3.ढोल – Drum
4. सारंगी – Violin
5. गिटार – Guitar
6. हारमोनियम – Harmonium
7. तबला – Tabor
8. डमरू – Pelletdrum
9. बैंजो – Banjo 
10. खनझनी – Maracas

भारतीय संगीत में कितने स्वर होते हैं?

भारतीय संगीत में 7 स्वर हैं, जिनके नाम हैं – षड्ज, ऋषभ, गांधार, मध्यम, पंचम, धैवत व निषाद। जिनके संक्षिप्त रूप सा, रे ग, म, प, ध और नि हैं। इसी 7 सुरों से पूरे संगीत की धुन निकाली जाती है।

दोस्तों आज हमने जाना 30 Indian Musical Instruments Names with Pictures अगर आपको यह जानकारी वाद्य यंत्र के नाम हिंदी और अंग्रेजी में पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और ऐसे ही और उपयोगी और ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारे साइट हिंदी रीड दुनिया को सब्सक्राइब जरूर करें।

यह भी जानें

कंप्यूटर के सभी पार्ट के नाम हिंदी और इंग्लिश में

घरेलू उपकरणों व औजारों के (Tools Name in Hindi and English)

100 Birds name in Hindi and English with images

Related Article

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.