Skip to content

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय | Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय, कद, उम्र, मूवी, धर्म, माता-पिता, परिवार (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi) (Miss Universe, Height, Age, Movie, Religion, Caste, Parents, Family)

21 साल की हरनाज संधू 70th मिस यूनिवर्स के रूप में चुनी गई हैं। हरनाज़ से पहले 21 वर्ष की लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

बर्ष 2021 का यह 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट था जिसे इजराइल में आयोजित कराया गया। भारत से कुछ महिलाओं ने यह किताब अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है।

इससे पहले भारत के नाम यह किताब दो बार हो चुका है। वर्ष 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर यह खिताब अपने नाम किया था और फिर उसके बाद वर्ष 2000 में भारत से अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी इस खिताब को अपने नाम किया था। और भारत का नाम रोशन किया।

और फिर से एक बार भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। और अपने देश का नाम रोशन किया है। तो आइए इस पोस्ट में जानते हैं हरनाज़ संधू के बारे में, हरनाज संधू कौन हैं? इनकी उम्र कितनी है।

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय | Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय | Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

हरनाज़ कौर संधू का जीवन परिचय – Harnaaz Sandhu Biography in Hindi

PointHarnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi
पूरा नामहरनाज़ कौर संधू – Harnaaz Kaur Sandhu
अन्य नामकैंडी – Candy
जन्म3 मार्च 2000
जन्म स्थानचंडीगढ़, पंजाब, भारत
उम्र21 साल
पेशामॉडल, ऐक्टर
खिताबमिस यूनिवर्स 2021
नागरिकताभारतीय
एजुकेशनगवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
गृहनगरचंडीगढ़, भारत
धर्मसिख
जातिपंजाबी
कद5 Feet 9 Inch
वजन50 kg
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

हरनाज़ संधू कौन है – Harnaaz Sandhu kaun hai?

21 वर्षीय हरनाज़ संधू भारत के चंडीगढ़(पंजाब) की रहने वाली हैं। उनका जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब में हुआ था। Harnaaz Sandhu पेशे से एक मॉडल होने के साथ-साथ वह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में m.a. की पढ़ाई भी कर रही हैं। आपको बता दें कि हरनाज़ संधू, सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद मिस यूनिवर्स जीतने वाली तीसरी भारतीय मिस यूनिवर्स बनी। इसके अलावा इन्होने कई पंजाबी फिल्मों में बतौर एक्टर का भी काम किया है।

हरनाज़ संधू शुरुआती जीवन – Harnaaz Sandhu Shuruati Jivan

हरनाज संधू अपनी किशोरावस्था से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कई फैशन मॉडलिंग कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में खूब हिस्सा लिया है। Harnaaz Sandhu अपनी मां से प्रेरणा लेती है, जो की एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। हरनाज़ स्त्री स्वच्छता के बारे में भी जागरूकता फैलाती हैं। उन्होंने इज़राइल दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, और खुशी (एनजीओ) के सपोर्ट से महिलाओं के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया है।

हरनाज़ संधू की शिक्षा – Harnaaz Sandhu ki Education

हरनाज़ संधू ने अपनी शुरूआती शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ की उसके बाद आगे की पढाई पूरी करने के लिए उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ में दाखिला लिया जहाँ से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट किया।

हरनाज़ संधू अवार्ड्स – Harnaaz Sandhu Awards

  • वर्ष 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।
  • 2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। 
  • वर्ष 2019 में हरनाज़ संधू ने, फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी अपने नाम किया है। 
  • वर्ष 2021 में भारत की हरनाज़ संधू मिस दिवा यूनिवर्स बन चुकी है। 

FAQ

Q. हरनाज़ संधू कौन है?

Ans : मिस यूनिवर्स 2021 की Winner

Q. हरनाज़ संधू क्या पंजाबी है?

Ans : हां

Q. Harnaaz sandhu parents

Ans : Father’s name is Pritampal Singh Sandhu and Mother’s name is Ruby Sandhu.

Q. हरनाज़ संधू की उम्र कितनी है?

Ans : 21 साल

Q. हरनाज़ संधू का जन्म कब हुआ?

Ans : 3 मार्च सन 2000 में

Q. हरनाज़ संधू कहां से हैं?

Ans : चंडीगढ़, पंजाब

Q. हरनाज़ संधू हाइट कितनी है?

Ans : 5 Feet 9 Inch

यह भी पढ़ें

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.