Skip to content

साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय | Mirabai chanu kaun hai biography in hindi

हालही में टोक्यो में हुए टोक्यो ओलिंपिक में मीरा बाई चानू ने weightlifting में 49 किलोग्राम के रजत पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। जिससे भारत को सन 2021 के ओलम्पिक में पहला पदक हासिल हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं मीराबाई चानू कौन हैं? इनका पूरा नाम क्या है? मीराबाई चानू किस राज्य की हैं? जानिए Weightlifting star साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय।

साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय | Mirabai chanu kaun hai biography in hindi
साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय | Mirabai chanu kaun hai biography in hindi

साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचयSaikhom Mirabai Chanu Biography in Hindi

बिंदुजानकारी
नाम (Name)मीराबाई चानू (Mirabai chanu)
पूरा नाम (Full Name)साइखोम मीराबाई चानू ( Saikhom Mirabai Chanu)
जन्म तारीक़ (Date of Birth)8/8/1994
उम्र (Age)26 साल (26 year old)
पिता का नाम (Father Name)साइखोम कृति मैटाई (पीडब्लूडी में अफसर)
माता (Mother Name)साइखोम ओंगबी तोम्बी लीमा (Shopkeeper)
पति (Husband Name)अविवाहित (Unmarried)
जन्म स्थान (Birth Place)मणिपुर (Manipur)
नागरिकता Nationalityभारतीय (Indian)
धर्म Religionहिंदू (Hindu)
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
पेशा Occupationखिलाड़ी (Player)
खेल Gameवेट लिफ्टिंग (weightlifting)
लम्बाई Height4 फिट 11 इंच (4 fit 11 inch)
वजन Weight48 किलोग्राम (48 Kilogram)
रंग Colorगोरा
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट (Graduate)
कार्यक्षेत्र (Profession)खिलाड़ी (Player)

टोक्यो ओलंपिक्स की ‘सिल्वर गर्ल’ मीराबाई चानू – Mirabai Chanu weightlifting silver in olympics

हालही में टोक्यो ओलिंपिक में मीरा बाई चानू ने weightlifting में 49 किलोग्राम के रजत पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। जिससे भारत को सन 2021 के ओलम्पिक में पहला पदक हासिल हो गया है।

मीराबाई चानू कौन हैं- (Mirabai Chanu kaun hai)

मीराबाई चानू का जन्म मणिपुर के पूर्व में स्थित इम्फाल में हुआ। मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को हुआ है। इस हिसाब से इनकी उम्र अभी मात्र 26 साल ही है। इन्हे बचपन से तीरंदाजी का शौक था और वो इसी में अपना करियर भी बनाना चाहती थी। लेकिन कक्षा 8वीं के बाद इनका झुकाव WeightLifting की ओर हो गया और फिर उन्होंने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का फैसला किया। साईखोम मीराबाई चानू ने इम्फाल की ही वेटलिफ्टर कुंजरानी को प्रेरणा मानकर वेटलिफ्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए सोची थी।

मीराबाई चानू के रिकॉर्ड

11 साल की उम्र में ही मीराबाई चानू ने एक लोकल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीत लिया था। फिर बाद में, विश्व और एशियाई जूनियर चैंपियनशिप प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर इन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने दोनों में पदक जीते थे और आज टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतकर वेटलिफ्टिंग स्टार मीराबाई चानू ने भारत का नाम रोशन किया है। और एक नया रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।

मीराबाई चानू के विश्व रिकार्ड – Mirabi Chanu World Records

मात्र 26 वर्ष की उम्र में साईखोम मीराबाई चानू ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है।

  • साल 2014 में ग्लासगो में संपन्न हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मैडल जीता था।
  • साल 2016 में गुवाहाटी में संपन्न हुए बारहवीं साउथ एशियन गेम्स में मीराबाई चानू ने गोल्ड मैडल हासिल किया था।
  • साईखोम मीराबाई चानू बर्ष 2017 में हुए वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया था।
  • वर्ष 2018 में इन्होंने कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड हासिल कर इंडिया को पहला गोल्ड दिलवाया। मीराबाई चानू को 2018 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
  • टोक्यो ओलिंपिक 2021 में मीराबाई चानू ने weightlifting में 49 किलोग्राम के रजत पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। जिससे भारत को सन 2021 के ओलम्पिक में पहला पदक हासिल हो गया है।

संबंधित पोस्ट

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.