Skip to content

UPI full form in Hindi | यूपीआई क्या होता है, यूपीआई आईडी का मतलब क्या होता है

UPI full form in Hindi, upi transaction charges latest news in Hindi, UPI Transaction Charges 2023 List.

बदलती हुई दुनिया में धीरे धीरे सब कुछ बदल रहा है। जहाँ लोग पहले परम्पराग तरीकों से काम करने में काफी समय लगाते थे, वही अब Digitalization के चलते सारे काम फास्ट हो गए हैं। इंटरनेट के आ जाने से हमारी लाइफ स्टाइल ही चेंज हो गई है। अब ज्यादातर काम Online होने लगे हैं। जिससे समय और पैसे दोनो की बचत होती है।

जहाँ बैंक से पैसे निकालना हो या फिर ट्रांस्फर करना हो पहले घंटो बैंक में लग जाता है और वही भीड़ के चलते लाइन भी लगाना पड़ता है। लेकिन अब जमाना बदल गया अब आपको बैंक के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नही है। आप Bank के सभी काम अब घर बैठे ही Online कर सकते हैं। वैसे तो इसके लिए काफी सारे ऑप्शन इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन इनमें से सबसे आसान UPI Payment System है और यह बिल्कुल फ्री है। क्या आपको पता है UPI क्या है? UPI का फुल फॉर्म क्या होता है? (UPI full form in hihdi)

यह भी पढ़े: क्रेडिट कार्ड क्या है? इसके फायदे और नुकसान

UPI full form in hihdi | UPI का पूरा नाम क्या है?

UPI Full Form in Hindi | यूपीआई क्या होता है यूपीआई आईडी का मतलब क्या होता है
UPI full form in hindi | यूपीआई आईडी का मतलब क्या होता है

UPI का Full Form : Unified Payments Interface होता है। UPI को National Payments Corporation of India डेवलप किया है। यूपीआई एक रियल टाइम इन्सटेंट पेमेंट सिस्टम है जो किसी भी ट्रान्जेक्शन को बैंक टू बैंक या एक बैंक से दूसरे बैंक में तत्काल ही ट्रांसफर कर देता है।

यूपीआई आईडी का मतलब क्या होता है?

UPI का मतलब होता है यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) जो कि किसी भी Cashless transaction यानी Digital transaction को बहुत ही सिम्पल तरीके से करने की सुविधा प्रदान करता है। जिस प्रकार नेट बैंकिग होता है ठीक उसी प्रकार UPI भी होता है लेकिन नेट बैकिंग थोड़ा लम्बी प्रोसेस वाला पेमेंट मेथड है जिसमें एक User ID होता है और लॉगइन करने के लिए आपको लम्बे चौड़े पासवर्ड याद करना होता और फिर ट्रांजेक्शन करने के लिए भी पासवर्ड होता है। जिसे याद रख पाना काफी डिफिकल्ट हो जाता है।

जबकि UPI को आप एक वार अपने मोबाइल पर सेटअप कर लेने के बाद आपको केवल एक 4 या 6 अंक का पिन ही याद रखना होता है। जो कि आप खुद ही सेट करते हैं। जैसा कि ATM में होता है। यूपीआई के इस सिम्पल इंटरफेस के कारण UPI लोगो के बीच लोकप्रिय पेमेंट मेथड बन गया है।

यूपीआई आईडी नंबर क्या होता है?

UPI का क्रिएट करने पर आपको एक Unique Virtual Address यानी UPI ID मिल जाता है एक UPI ID नंबर कुछ इस प्रकार का होता है- 74857xxxxx@paytm या 74857xxxxx@ybl जिसमें आगे आपका मोबाइल नंबर और बीच में ऐट सिम्बल और लास्ट में UPI कंपनी का नाम होता है। आप चाहे तो मोबाइल नंबर की जगह अपना नाम या अपनी कंपनी का नाम रख सकते हैं, लेकिन यह नाम यूनिक होना चाहिए। इस नाम से अगर पहले ही किसी ने UPI ID बना लिया है तो आप दोबारा से नही बना सके हैं।

कुछ लोगो को कन्फ्यूज होता है कि UPI Id नंबर क्या होता है, तो दोस्तों आपका मोबाइल नंबर ही आप UPI ID नंबर होता है। यदि आपको किसी दोस्त को पैसे भेजना है तो आपको केवल उसका मोबाइल नंबर चाहिए और यहाँ पर किसी भी प्रकार के बैंक की डिटेल जरूरी नही होता। जब UPI के माध्यम से किसी के नंबर पर पैसे ट्रांसफर किया जाता है तो उस मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट में पैसे तत्काल ट्रांसफर हो जाता है।

यूपीआई पिन क्या होता है

UPI Pin एक प्रकार का सुरक्षा कोड होता है। जिसका इस्तेमाल UPI से Money Transfer करने के लिए किया जाता है। एक UPI Pin 4 या 6 अंक का होता है जिसे आप खुद ही सेट करते हैं और बाद में इसे चेंज भी कर सकते है। उदाहरण के लिए आप एक UPI Pin कुछ 9628 इस तरह का कोई भी अंक का बना सकते हैं।

यूपीआई आईडी कैसे बनाएं – UPI ID kaise banaye?

यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसमें इंटरनेट की सुविधा हो। व एक बैंक अकाउंट जो कि आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो तथा उस बैंक का ATM Card भी आपके पास होना चाहिए। अगर यह सब आपके पास है तो आप UPI का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। अब यूपीआई आईडी कैसे बनाते हैं वह जानते हैं –

सबसे पहले आपको एक UPI App जैसे Paytm, Google Pay, Phone pe में से किसी एक को Play store से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद App को ओपेन कीजिए और दिए गए निर्देशों का पालन कीजिए। UPI का सेटअप करने के लिए बैंक अकाउंट की डिटेल भरिए और एक MPIN बना लीजिए। अब आपका UPI, Online ट्रांजेक्शन करने के लिए तैयार है।

यूपीआई नंबर कैसे पता करें?

अपना UPI ID पता करने के लिए आपको  अपना यूपीआई एप ( google pay, Paytm, phone pay ) करिए फिर टॉप में दिए गए 3 लाइन पर क्लिक कीजिए इसके बाद Bank Account पर क्लिक कीजिए यहॉ पर आप अपना UPI ID देख सकते हैं।

UPI का इस्तेमाल सभी बैंकों में होने लगा है। UPI ID सभी बैंको की सेम ही होती है सिर्फ कंपनी नाम अलग अलग बैंको की अलग अलग होता है। नीचे आप देख सकते है कुछ UPI ID के उदाहरण दिये गये है।

UPI ID examples

  • upi id example google pay / gpay
  • 74857xxxxx@okaxis
  • upi id example icici
  • 74857xxxxx@icici
  • upi id example phonepe
  • 74857xxxxx@ypl
  • Paytm upi id example
  • 74857xxxxx@paytm
  • amazon upi id example
  • 74857xxxxx@apl
  • Freecharge UPI ID example
  • 74857xxxxx@freecharge
  • sbi upi id example
  • 74857xxxxx@sbi
  • hdfc upi id example
  • 74857xxxxx@hdfcbank
  • pnb upi id example
  • 74857xxxxx@pnb

UPI का क्या फायदा होता है?

  • UPI Money Transfer करने का सबसे आसान तरीका है। क्योकि यह फंड को तुरंत ही बैंक टू बैंक में ट्रांसफर कर देता है। UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको किसी के बैंक अकाउंट की डिटेल की आवश्यकता नही होती है। बल्कि इसके लिए सिर्फ मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।
  • किसी भी प्रकार के बिलों का भुगतान UPI के जरिए आसानी से किया जा सकता है।
  • आप अपने बैंक की बैलेंश की जानकारी किसी भी समय प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर आप के पास पैसे नही है तो आप UPI का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों को Money Request Send कर सकते है।
  • चूंकि यह Digital Bank होता है इसलिए छुट्टी का कोई असर नही होता है। दिन हो या रात आप इसे किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

UPI transaction charges latest news in Hindi

UPI transaction charges 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक लागू किया गया है। NPCI ने कहा है कि केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) जैसे ऑनलाइन वॉलेट या प्री-लोडेड गिफ्ट कार्ड्स आदि के माध्यम से किए गए 2,000 रुपये से अधिक के किसी भी एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) लेनदेन पर 1 अप्रैल, 2023 से 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक का transaction charges लगेगा।

UPI Transaction Charges 2023 List

UPI charges from 1st April Hindi: 1 अप्रैल, 2023 से 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक का transaction charges लगेगा। जिसकी लिस्ट यहा दी गई है।

  • Fuel = 0.5%
  • Telecom = 0.7%
  • Utilities = 0.7%
  • Post Office = 0.7%
  • Education = 0.7%
  • Agriculture = 0.7%
  • Supermarkets = 0.9%
  • Mutual Fund = 1%
  • Government = 1%
  • Insurance = 1%
  • Railways = 1%

upi transaction charges 2023: NPCI ने कहा है कि केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) पर प्रस्तावित शुल्क लागू किया जाएगा और इससे खाते से खाते के बीच होने वाले लेनदेन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) ने हाल ही में जारी रिलीज में सलाह दी है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर होने वाले प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) पर ही transaction charges लागू किया जाए। हालांकि NPCI ने रिलीज जारी कर बताया है कि आम ग्राहकों के लिए, जो खातों से खातों में लेनदेन करेंगे उनके लिए UPI fee ही बना रहेगा।

क्या है PPI जिस पर लगेगा transaction charges?

PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) एक ऐसा वित्तीय उपकरण है, जिसमें आप पहले से पैसे डालकर भविष्य में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें रखे गए पैसे से वस्तु और सेवाएं खरीदी जा सकती हैं। PPI से फ्रेंडस या रिश्तेदार, आदि को पैसे भी भेजे जा सकते हैं। हालांकि अभी देश में तीन प्रकार के PPI काम कर रहे हैं। ये हैं सेमी क्लोज्ड सिस्टम पीपीआई, क्लोज्ड सिस्टम पीपीआई और ओपन सिस्टम पीपीआई। PPI को Card और Mobile Wallete के रूप में जारी किया जा सकता है। देश में Payment की सुविधा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियां जैसे PayTm, PhonePe और Google Pay जैसी कंपनियां इस तरह के PPI से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती हैं।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना UPI Full Form in Hindi | यूपीआई क्या होता है यूपीआई आईडी कैसे बनाएं, यूपीआई पिन क्या होता है अब आप क्या कर सकते हैं कि इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ताकि सभी को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसी तरह के और भी हिन्दी में उपयोगी, ज्ञानवर्धक व रोमांचक जानकारी पढ़ने के लिए हिन्दी रीड दुनिया को फॉलो ज़रूर करें।
धन्यवाद !

यह भी जानें

FAQ UPI full form in Hindi

UPI का मतलब क्या होता है?

UPI एक बैंकिंग सिस्टम है। इसकी मदद से, पेमेंट ऐप्लिकेशन पर पैसों का लेन-देन किया जा सकते हैं।

UPI फुल फॉर्म in Hindi

UPI का Full Form : Unified Payments Interface होता है।

यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?

ईसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं यूपीआई आईडी कैसे बनाएं? इसमें पूरी जानकारी दी गई है।

UPI का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क है?

UPI का उपयोग करने के लिए फिलहाल कोई भी शुल्क नही लगता है। यह बिल्कुल फ्री है। लेकिन 1 अप्रैल, 2023 से PPI (Prepaid Payment Instruments) पर 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक का transaction charges लगेगा। जिसकी लिस्ट यहाँ दी गई है। UPI Transaction Charges List.

क्या महंगा हो जाएगा UPI पेमेंट?

नहीं यह मुफ्त बना रहेगा। केवल PPI पेमेंट महंगे हो रहें है।

Rohit Soni

Rohit Soni

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से ग्रेजुएशन किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में  शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी  मिल सके।View Author posts

Share this post on social!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.