Happy Diwali Shayari in Hindi, Happy Diwali ki Shayari, दीपावली की बधाई शायरी, शुभ दीपावली शायरी, Deepawali Shayari, Diwali shayari dp, Two line diwali shayari, Diwali wishes shayari, funny diwali shayari यहाँ पर पढ़ें।
Table of Contents
दिवाली कब है 2023 में
पर्व | कब है |
---|---|
धनतेरश | शनिवार, 10 नवम्बर |
नरक चतुर्थी | रविवार, 12 नवम्बर |
दीपावली | सोमवार, 12 नवम्बर |
गोवर्धन पूजा | मंगलवार, 14 नवम्बर |
भाईदूज | बुधवार, 15 नवम्बर |
Happy Diwali ki Shayari
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है !
Happy Diwali
पटाखे जलाए तो वातावरण का नुकसान
मिठाई खाएं तो सेहत का नुकसान
तोहफे भेजें तो पैसे का नुकसान
इसीलिए
सिर्फ दिल से शुभ कामनाएं भेज रहा हूँ,
स्वीकार करें जनाब! दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं !
आपके घर में मां लक्ष्मी का हो वास,
धन दौलत की इस दीपावली में खूब हो बरसात..!
जलता दिया है देता एक नया संदेश ,
है कहता अपनो के लिए हैप्पी दीवाली..!
घर मे धन की वर्षा हो,
दियों से चमकती आए शाम,
सफलता मिले तुम्हे हर काम मे,
ऐसा भेज रहा हूँ खुशियो का पैगाम!
हर घर मे हो उजाला, आए ना काली रात,
हर घर मे मने खुशिया हर घर मे हो दिवाली !
शुभ दीपावली ! Happy Diwali
पूजा की थाली रसोई मे पकवान,
आँगन मे दिया खुशियाँ हो तमाम
हाथो मे फुलझड़िया रोशन हो जहान,
मुबारक हो आपको दीवाली ओ मेरी जान !
दीवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं !
सुख के दिये जले हर आंगन में,
मिले सदा बड़ों का आशीर्वाद,
और अपनो का प्यार,
ऐसी आपकी खुशहाल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
रोशनी के इस त्यौहार पर,
आपकी हर एक ख्वाहिश हो मंजूर,
दुआ है रब से आए आपके घर मे,
सुख समृद्धि और खुशियो की बहार
! शुभ दीपावली !
ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे, ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर, सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस, खुशियो से मनाना,
! Happy Diwali !
दिये जले, जगमगाते रहे हम,
आप हमें याद आते रहे ,
जिंदगी है जब तक।
बस दुआ है रब से ,
आप यूँ ही दिये की तरह हमेशा मुस्कुराते रहें !
! दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीपावली का है यह पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशिया अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
ऐसी हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार !
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और
अपनो की शुरुआत आपसे होती है !
इसलिए सबसे पहले आपको हैप्पी दीवाली !!!
अहंकार रूपी घमंड को मन से है मिटाना,
खुद को बुराई से है बचाना,
और अच्छाई का साथ है निभाना,
दिवाली की तरह पूरे जग को
है रोशन बनाना!
Happy Diwali
श्री राम जी आपके जीवन में सुख की करें बरसात और दुखों का करें विनाश
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन जगमगाए
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए !
आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से,
विद्या मिले मां सरस्वती से,
सुख समृद्धि मिले मां लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सब से
बस यही दुआ है हरदम से
दिल से हैप्पी दीपावली !
दिया की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए,
दुआ है रब से कि जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए
Happy Diwali !
पटाखो की आवाज से गूँज रहा संसार
दीपक की रौशनी से जगमगा उठा यह त्यौहार
मुबारक हो आपको यह दीपावली का त्यौहार !
Funny Diwali Shayari in Hindi
दिवाली के शुभ अवसर पर
मुफ्त मिठाइयाँ बांटी जा रही है
किसी और को मत बताना
ये खबर खास कंजूसों के लिए ही है !
दीवाली आई, दीवाली आई,
लाई ढे़रो खुशिया साथ,
मौज मनाओ, धूम मचाओ,
अनार जलाओ, चक्री जलाओ,
जलाओ पटाखे और राकेट,
!Happy Diwali in Advance!
इस बार ऐसी दीवाली मनाउंगा,
खुद करके अंधेरा
तुम्हारी गली में पहुंच जाउंगा,
तुम देखते रह जाओगे,
मै चुपके से तुम्हारे पटाखे में,
आग लगा के भाग जाउंगा।
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो
दिल से गमों की विदाई कर दो
अगर दिल ना लगे कहीं तो आ जाओ मेरे घर और मेरे घर की साफ-सफाई ही कर दो
लेकिन याद रहे यह Offer केवल दिवाली तक ही मान्य है..
Happy Diwali in Advance!
पिछली दिवाली पति ने किया सफाई में पत्नी का सहयोग।
पत्नी को इतना भाया कि मायके ले जाके भी किया प्रयोग।।
सतर्क रहें, शुभकामनाएं!
जला गई वह दिल, दिवाली का दिया समझकर,
अब जल रहा उस दिन से यह सोच के,
आएगी उठाने दिये को अपना समझकर।
घमंडी लड़की – “मेरे पास Rocket है, चकरी है, अनार है, मिर्ची बोम्ब है,
तुम्हारे पास क्या है ?”
बेबड़ा – “मेरे पास माचीस है।
लगा दूँगा सभी पे आग तो कुछ भी नहीं बचेगा…
तुम्हारी आँखें पटाखा, तुम्हारे होंठ Rocket,
तुम्हारे कान चक्री , तुम्हारी नाक फुलझड़ी,
तुम्हारा स्टाइल अनार , तुम्हारी शख्सियत BOMB,
Wish करो जल्दी वरना, I Am Coming With Aggarbatti
जब कोई पटाखा थोडा सा जलकर फुस्स हो जाता है,
तो उसे पैर से कुचल कर कुछ लोग ऐसे फील लेते है,
जैसे टाइम बम defuse करके दुनिया को बचा लिया हो….
FAQ Diwali Ki Shayari
Best Diwali Shayari in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है !
Happy Diwali
Diwali Latest Shayari
इस बार ऐसी दीवाली मनाउंगा,
खुद करके अंधेरा
तुम्हारी गली में पहुंच जाउंगा,
तुम देखते रह जाओगे,
मै चुपके से तुम्हारे पटाखे में,
आग लगा के भाग जाउंगा।
What are the 5 dates of Diwali 2023?
धनतेरश : शनिवार, 10 नवम्बर
नरक चतुर्थी : रविवार, 12 नवम्बर
दीपावली : सोमवार, 12 नवम्बर
गोवर्धन पूजा : मंगलवार, 14 नवम्बर
भाईदूज : बुधवार, 15 नवम्बर
- फ्रेंडशिप डे पर निबंध और शायरी (Essay On Friendship Day In Hindi)
- जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में (Happy Birthday Wishes in Hindi)
- Best Matlabi Paise ki Duniya Hai Shayari | मतलबी पैसे की दुनिया है शायरी
- Happy Diwali ki Shayari | Happy Diwali Shayari in Hindi
- Happy Holi Wish in Hindi | 22+ हैप्पी होली पर सुविचार, Status, और शुभकामनाएं शायरी images