देश भक्ति पर कविता, न मौन रहो तुम न मौन रहें हम,
रहै खुशी, न रहे कभी गम।
न मौन रहो तुम न मौन रहें हम,
रहै खुशी, न रहे कभी गम।
भारत माता कहती हैं,
अब अत्याचार न सहती हैं।
सैनिकों के कदम बढ़ते हैं।
भारतमाता के जय करते हैं।।
अब सैनक दिखाएँगे आपना दम,
न मौन रहो तुम न मौन रहें हम……
भारत माता रोती अब,
ये अत्याचार हटेगें कब।
जब हुए हमारे शहीद वीर,
तब निकल पड़े आँखों से नीर।
न होगा हौसला हमारा कम,
न मौन रहो तुम न मौन रहें हम………
जब दुनिया पूछेगी हमसे,
हम क्या जबाब देगें उनसे?
कहाँ है मेरा लाल बार-बार वो मुझसे कहें,
कैसे बताऊँ मैं उनको आब वो इस दुनिया में न रहे।
तुम्हारी आँखें न रहें नम,
न मौन रहो तुम न मौन रहें हम………
हम! अत्याचार हटाएँगें।
दुश्मन को धूल चटाएंगें।
कोशिस रहेगी हमारी मजबूत,
हम हैं भारत माता के सपूत।
दुश्मन होगा हमारे सामने बदम,
न मौन रहो तुम न मौन रहें हम………
हम करेंगे कुछ ऐसा काम,
कि मिट्टी में मिल जाएगा तुम्हारा नाम।
हम उन सैनिकों के रक्त का लेंगे ऐसा बदला,
नश्ट करेगें सभी को चाहे वो हो एक दो या और कोई अगला।
ये धरती हो रही है क्रोध से गरम,
न मौन रहो तुम न मौन रहें हम………
Author –रविप्रकाश सोनी
यह भी जानें

Hello friends मेरा नाम रोहित सोनी (Rohit Soni) है। मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने Computer Science से स्नातक किया है। मुझे लिखना पसंद है इसलिए मैं पिछले 5 वर्षों से लेखन का कार्य कर रहा हूँ। और अब मैं Hindi Read Duniya और कई अन्य Website का Admin and Author हूँ। Hindi Read Duniya पर हम उपयोगी, ज्ञानवर्धक और मनोरंजक जानकारी हिंदी में शेयर करने का प्रयास करते हैं। इस website को बनाने का एक ही मकसद है की लोगों को अपनी हिंदी भाषा में सही और सटीक जानकारी मिल सके।
न मौन रहो तुम न मौन रहें हम!