Speaker me Magnet Kyu Hota Hai? स्पीकर में मैग्नेट (चुम्बक) क्यो लगाया जाता है? स्पीकर से ध्वनि कैसे निकलती है? स्थाई मैग्नेट क्या है? अस्थाई मैग्नेट क्या है?
Table of Contents
स्पीकर में मैग्नेट (चुम्बक) क्यो लगाया जाता है? – Speaker me Magnet Kyu Hota Hai?
क्या आप जानते हैं स्पीकर में मैग्नेट क्यों लगाया जाता है? आपने स्पीकर जरूर देखा होगा उसमें एक मैग्नट (चुम्बक) लगा होता है तो आइए जानते हैं कि Speaker में मैग्नेट क्यो लगे होते हैं। और इनका क्या यूज होता है।
हम जो भी म्यूजिक सुनते है या फिर मोबइल पर किसी की बात सुन पाते है, ये सब स्पीकर के द्वारा ही संभव हो पाया है। हम सभी जानते हैं कि स्पीकर में एक मैग्नेट लगा होता है लेकिन सवाल यह है कि स्पीकर मे चुम्बक क्यो लगा होता है जबकि विद्युत की मदद से भी मैग्नेटिक फील्ड तैयार किया जा सकता है। इसका कारण यह है कि किसी भी स्पीकर को काम करने के लिए दो मैग्नेट की जरूरत होती है, एक स्थाई मैग्नेट जो कि स्पीकर के पीछे साईड फिक्स किया जाता है और दूसरा इसके अंदर अस्थाई मैगनेट जिसे इलेक्ट्रोमैग्नेट भी कहते है यह स्पीकर को पॉवर सप्लाई मिलने पर activate होता है किन्तु इसे हम देख नही सकते। लेकिन स्पीकर से ध्वनि कैसे निकलती है आइए इसे समझते है।
स्पीकर से ध्वनि कैसे निकलती है?
स्पीकर में आगे की ओर एक गोलाकार पेपर, प्लास्टिक या किसी हल्के धातु की परत लगी होती है जिसके पीछे की तरफ एक Coil लगी होती है जो स्थाई मैग्नेट के आगे फिट होती है। इस Coil को इस तरह फिट किया जाता है कि यह Coil आसानी से आगे पीछे मूव कर सके। जब भी इन Coil को एम्पलीफायर से कनेक्ट किया जाता है और उसमें पॉवर दिया जाता है तब इलेक्ट्रोमैग्नेट फील्ड जनरेट हैता है जिससे स्पीकर में लगा स्थाई मैग्नेट Coil को अपनी ओर खीचता है और छोड़ता है। एम्पलीफायर से प्राप्त सिग्नल के अनुशार Coil बार बार आगे पीछे मूव होती है जिससे स्पीकर पर लगे परदे पर कंपन पैदा होता है जिससे इलेक्ट्रोमैग्नेट वेव ,साउंड वेव के रूप में बदल जाता है और हम कोई भी आवाज सुन पाते है।
स्पीकर का मेन कार्य होता है Electric wave को Sound wave में कन्वर्ट करना, लेकिन यह तभी संभव है जब दो मैग्नेट ऐसे फिट किया जाए की इन दोनो मैग्नेट के बीच अपकर्षण / आकर्षण हो सके, इसलिए स्पीकर में एक स्थाई मैग्नेट और एक इलेक्ट्रोमैग्नेट लगाया जाता है।
स्थाई मैग्नेट क्या है?
स्थाई मैग्नेट वह है जो अपने चुम्बकीय गुण को हमेशा साथ लिए रहता है और इसका चुम्बकत्व कभी खत्म नही होता है। ऐसे मैग्नेट आपको स्पीकर आदि लगे हुए होते है।
अस्थाई मैग्नेट क्या है?
अस्थाई मैग्नेट वह है जो की विद्युत धारा के प्रवाह से उत्पन्न किया जाता है ऐसे मैग्नेट में जब विद्यत धारा का प्रवाह बंद हो जाता है तो इसमें चुम्बकीय गुण न के बराबर होता है। इसलिए इसे इलेक्ट्रोमैग्नेट भी कहते हैं।
चुंबक की खोज कब हुई?
चुंबक की खोज Magnet नामक एक बुजुर्ग चरवाहा ने की थी। करीब 4,000 साल पहले उत्तरी ग्रीस के एक क्षेत्र में यह चरवाह अपनी भेड़ों को चरा रहा था तो उसके जूते में लगे कील से एक चुंबक जैसा पत्थर का टुकड़ा चिपक गया। और फिर बाद में इस पर काफी सारी रिसर्च की गई जिसके बाद चुम्बक के बारे में पता चला।
मैग्नेट से क्या बनाया जाता है?
मैग्नेट से स्पीकर, Storage Devices, विद्युत मोटर, दिशा सूचक यंत्र तथा कई अन्य उपकरण को बनाया जाता है।
स्पीकर में चुंबक का क्या काम है?
स्पीकर में चुंबक का मुख्य काम Electric wave को Sound wave में बदलना होता है।
- 12 Jyotirling ke Naam aur sthan | 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान
- 20 रोचक तथ्य फोटो (Rochak Tathya photo) | Rochak Tathya image in Hindi
- 250 Baby Boy Name in Hindi A to Z | बेबी लड़कों के नाम और अर्थ
- 31 बघेली कहावत | बघेली मुहावरे | बड़े बुजुर्गों की कहावत या उखान
- 35+ शेर के बारे में रोचक जानकारी | Information About Lion In Hindi