सबसे जल्दी बढ़ने वाला पेड़ कौन सा है?
क्या आपको पता है दुनिया का सबसे जल्दी बढ़ने वाला पेड़ कौन सा है? बाँस सबसे जल्दी बढ़ने वाला पेड़ या घास है, जो कि एक दिन नें करीब 1 मीटर तक भी बढ़ जाता है। लेकिन सामान्यतः इसकी बढ़ने की गति 24 घंटे में 121 सेण्टीमीटर (47 इंच) होती है। बाँस का पेड़ 59 दिनो में पूर्णतः बढ़ जाता है।