एलोवेरा (Aloe Vera): इस पौधे को रखने से वायु को शुद्ध किया जा सकता है और ताजगी और स्वस्थता को बढ़ाया जा सकता है।
मधुमालती (Madhumalti): खूबसूरत फूलों वाला पौधा है जो अपने शांत और मधुर सुगंध के लिए प्रसिद्ध है। यह वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए जाना जाता है। इसे आप घर के आंगन या बालकनी में लगा सकते हैं।
घर के इस कोने में मोर पंख को रखने से बरसेगा झमाझम पैसा