फ्रेंडशिप डे के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये 6 बातें

आज का दिन खासतौर पर दोस्तों के लिए वक्त निकालना जरूरी है। जानिए, फ्रेंडशिप डे से जुड़ी रोचक बातें...

जरूर जानें, Friendship Day से जुड़ी ये खास बातें

करीब 60 साल पहले हुई Friendship Day मनाने की शुरुआत

1958 में फ्रेंडशिप डे को उस वक्त अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई जब दक्षिण अमेरिका के कई देशों और खासकर परागवे में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। इसके बाद दुनियाभर में पहली बार फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई 1958 को परागवे में ही मनाया गया था। 

भारत में इस दिन मनाया जाता है Friendship Day

हमारे देश सहित कई देशों में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

बिजनस का हथकंडा मानकर हुआ था Friendship Day का विरोध

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत और प्रोत्साहित करने का श्रेय हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल को जाता है। कई उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया क्योंकि उन्हें लगा कि यह ग्रीटिंग कार्ड के बिजनस को फैलाने के मकसद से शुरू किया गया सिर्फ एक व्यवसायिक हथकंडा है। इसलिए यूरोप में फ्रेंडशिप डे मनाने का ट्रडिशन बंद हो गया।

इसलिए मनाते हैं अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day

साल 1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी।

और इस तरह विनि द पूह बना फ्रेंडशिप ऐंबैसेडर

फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेशन को सम्मानित करने के उद्देश्य से यूएन सेक्रटरी जनरल कोफी अन्नान की पत्नी नेन अन्नान ने साल 1998 में विनि द पूह को दुनिया का फ्रेंडशिप ऐंबैसेडर घोषित किया था।